देहरादून: विधान सभा सभागार में आगामी 17 नवम्बर, 2016 से गैरसैंण क्षेत्र के भराड़ीसैंण में आयोजित होने वाले विधान सभा सत्र के दौरान चाक चैबंद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सम्बन्धित अधिकारियों की एक बैठक विधानसभा अध्यक्ष मा0 गोविन्द सिंह कुंजवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से सत्र शुरू होने से पूर्व सभी आवश्यक व्यवस्थायें दुरुस्त करने के निर्देश दिये।
बैठक में तय हुआ कि सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सुरक्षा कर्मियों द्वारा सभा मण्डप की दीर्घाओं हेतु प्रवेश पत्र धारी से परिचय पत्र की मांग किये जाने पर अपना परिचय पत्र दिखाना आवश्यक होगा।
विधान भवन परिसर में प्रवेश व निकासी द्वारों पर सशस्त्र पुलिस बल तैनात किये जाने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी चमोली द्वारा विधान सभा का अन्तिम सत्र होने के कारण सम्भावित प्रदर्शन को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की मांग पर अपर महानिदेशक पुलिस ने आईजी गढ़वाल को पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। श्री कुंजवाल ने विद्युत, पेयजल विभाग को सत्र के दौरान निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। चिकित्सा विभाग को सत्र के दौरान विशेषज्ञों सहित आवश्यक चिकित्सा दल तथा समुचित दवाईयों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश चिकित्साविभाग को दिये तथा सत्र के दौरान चिकित्साधिकारियों को भराड़ीसैंण में ही कैम्प करने के निर्देश दिये। सत्रकाल में पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह, प्रमुख सचिव गृह उमाकांन्त पंवार, सचिव विधानसभा जगदीश चन्द्र, सचिव गृह विनोद शर्मा, सचिव राज्य सम्पत्ति सी.एस.नपलच्याल, अपर पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी, आई.जी. गढ़वाल संजय गुंज्याल, जिलाधिकारी चमोली विनोद कुमार सुमन तथा लो.नि.वि, स्वास्थ्य, विद्युत, पेयजल, जिला व पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद थे।