देहरादून: प्रदेश के शहरी विकास, राजीव गांधी शहरी आवास योजना, पशुपालन, मतस्य पालन चारा एवं चारागाह विकास, नागरिक सुरक्षा होमगार्ड एवं जेल मंत्री उत्तराखण्ड सरकार, प्रीतम सिंह पंवार की अध्यक्षता में आज विधानसभा स्थित सभागार में (सूड़ा) राज्य नगरीय विकास अभिकरण की शासी निकाय की समीक्षा बैठक हुई।बैठक में उन्होंने कहा कि स्वर्ण जयन्ती शहरी विकास योजना से नगर के गरीबों को रोजगार वृद्धि हेतु कौशल प्रशिक्षण कराते हुए बाजार की मांग के अनुरूप सम्बन्धित व्यवस्थायों में रोजगार जनित प्रशिक्षण दिलायें। नगरीय मलिन बस्ती वासियों को जन मूल-भूत आवश्यतायें सड़क, पानी, स्ट्रीट लाईट, सीवर, सामुदायिक केन्द्र, प्राभमिक शिक्षा सामुदायिक शौचालय आदि का कार्य बेरोजगार निर्धनों को मजदूरी के रूप में रोजगार देते हुए उपलब्ध कराया जाय। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों से कहा कि नगरीय क्षेत्र में महिलाओं के समग्र एवं सर्वागीण विकास को सुद्वृीकरण करते हुए महिला समूहों की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए महिलाओं को लाभान्वित किया जाये।
बैठक में उन्होंने कहा कि शहरी गरीबी उन्मूलन के अन्तर्गत सामाजिक संगठन एवं सस्ंथान का विकास करते हुए त्रिस्तरीय सरचंना, स्वयं सहायता समूह, क्षेत्र स्तरीय संघ, नगर स्तरीय संघ निर्माण करवाया जाय। तथा बेरोजगार/अल्प बेरोजगार शहरी गरीबों को बाजार मांगानुरूप रोजगार जनित कौशल विकास प्रशिक्षण दिलाते हुए न्यूनतम 50 प्रतिशत लाभार्थिंयों को प्लेसमेन्ट तथा स्वरोजगार उद्यम में जोड़ने के लिए प्रेरित किया जाये।
बैठक मंे सूड़ा के अधिकारियों ने अवगत कराया है कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के वर्ष 2015-16 में भारत सरकार को स्वीकृति हेतु भौतिक एवं वित्तिय लक्ष्य भेजे गये है। जिनमें सामाजिक उत्प्रेरक एवं संस्थागत विकास के लिए 320 समूह गठन, जिसका वित्तीय लक्ष्य 150.58 लाख रू0 व्यय होेगा । ई0एस0 टी0पी0 ’’उत्थान ‘‘ के लिये 5600 प्रशिक्षणार्थी लिये जायेंगे जिसमें 844.52 लाख रू0 का व्यय होगा। स्वरोजगार कार्यक्रम हेतु 1000 व्यक्तिगत श्रृण प्रदान करायें जायेंगे जिसमें 46.51 लाख रू0 की धनराशि व्यय होगी। शहरी गरीब आश्रय कार्यक्रम के तहत 14 नये आश्रय निर्माण तथा 2 आश्रय नवीनीकरण करवायें जायेंगे जिसमें 1220 लाख रू0 व्यय होंगे।
इसके साथ ही फेरी व्यवसायी सहयोग कार्यक्रम के तहत 6400 फेरी व्यवसायियों को पहचान पत्र दिये जायेंगे एवं 15 वेण्डिगं जोन का निर्माण तथा 3 फेरी बाजार का विकास होगा इसके लिये 307.5 लाख रू0 का व्यय किया जायेगा।
बैठक में राजीव आवास योजना की समीक्षा करते हुए बताया गया कि राजीव आवास योजनान्तर्गत प्रदेश में कुल 12 परियोजनायें स्वीकृत की गई है। जो अगस्तमुनि, रूद्रप्रयाग, जोशीमठ, बाजपुर, नैनीताल, सितारगंज, उखीमठ, बड़कोट, भीमताल, केला खेड़ा, शक्तिगढ एवं हरिद्वार में 4132 आवासों का निर्माण कराया जाना है।
बैठक में उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के तहत कहा कि खुले में शौच का उन्मूलन कराया जाये आधुनिक और वैज्ञानिक तौर पर नगर पालिका में ठोस अपशिष्ठ प्रबन्धन एवं सार्वजनिक स्वास्थ्य के साथ साफ-सफाई के बारे में जागरूकता तथा निजी क्षैत्र की भागीदारी के लिये अनुकूल माहौल तैयार करवाया जाय।
बैठक में उन्हें सूडा के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि जिन घरों के व्यक्तिगत घरेलू शौचालयों उपलब्ध नहीं है। अथवा अस्वस्थकारी दशा में उन्हें तैयार किये जाने हेतु 4000 रूपये की धनराशि भारत सरकार द्वारा तथा 1333 रू0 की धनराशि राज्य सरकार द्वारा मुहैया करवायी जायेगी। शेष धनराशि का वहन लाभार्थिंयो द्वारा स्वयं वहन किया जायेगा। इसके साथ ही उन्हें अवगत कराया गया कि प्रदेश के जनपदों बागेश्वर एवं चमोली में व्यक्तिगत शौचालय हेतु भारत सरकार द्वारा तथा 4000 एवं राज्य सरकार द्वारा भी 4000 रू0 लाभार्थियों को दिये जायेंगे। जिससे वह अपना व्यक्तिगत शौचालय बनवा सकें। बैठक में प्रीतम जी ने कहा कि जिन निकायों में मेले का आयोजन किया जाता है। तथा पर्यटन सीजन में या़ित्रयों का आवागमन अधिक होता है। वहां उपर्युक्त स्थानों को चिन्हित कर मौबाईल शौचालय दिये जायें। इसके साथ ही अब वर्तमान में अर्द्ध कुम्भ मेले हेतु मौबाईल टायलेट मुहैया करवायें जाये।
बैठक में राज्य सरकार द्वारा केन्द्र सहायतित योजना नैशनल अरबन लाइवलीहुड़ के क्रियान्वयन हेतु सूडा के बायलाज में परिवर्तन करने के सम्बन्ध में भी विचार विमर्श हुआ।
बैठक में सचिव शहरी विकास धीरज गर्बयाल, अपर सचिव शहरी विकास डाॅ0 वी0षणमुगम, अपर निदेशक शहरी विकास नवनीत पाण्डेय, एड़ीशनल सेेक्रेटरी शिक्षा उषा शुक्ला, एडि़शनल सेक्रेटरी हेल्थ विम्मी सचदेव रमन, अपर सचिव वित्त अर्जुन सिंह एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।