देहरादूनः प्रदेश के शहरी विकास, राजीव गांधी शहरी आवास योजना, पशुपालन मंत्री प्रीतम सिंह पंवार ने आज विधान सभा स्थित सभागार में विधानसभा क्षेत्र यमुनोत्री के लिए मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं की समीक्षा
बैठक ली। योजनाओं से सम्बंधित सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।
भूस्खलन के लिए विशेष कार्य योजना बनाये जाने सम्बंधि मुख्यमंत्री की घोषणा की धीमी गति को देखते हुए शहरी विकास मंत्री प्रीतम सिंह पंवार ने विभागीय अधिाकरियों को त्वरित गति से काम करते हुए यमुनोत्री से पहले राना चट्टी व हनुामन चट्टी के बीच वाडिया भूस्खलन से धंसे मार्ग को लोक निर्माण विभाग एन एच द्वारा शीघ्र बनाये जाने के निर्देश दिये। सरनौल गांव को पर्यटन ग्राम के रूम में विकसित करने तथा खरसाली के सभी ग्राम समूहों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की मुख्यमंत्री की घोषणा को पूर्ण करने के लिए मंत्री ने सचिव पर्यटन एडीबी को कार्य सौंपने के निर्देश दिये। कालिंदी गरूड़ गंगा यमुनोत्री के लिए महादर्शन योजना को शुरू करने के लिए भी पर्यटन विभाग से जल्दी ही डीपीआर तैयार करने को कहा साथ ही योजना का क्रियान्वयन केंद्र की स्वदेश योजना के अंतर्गत कराने का भी विचार रखा। यमुनोत्री धाम में सुलभ शौचालय व रैन बसेरों की स्वीकृति दिये जाने की मुख्यमंत्री घोषणा पर को पूरा करने के सम्बंध में विभाग ने यहां भूमि उपलब्ध न हो पाने की समस्या से मंत्री को अवगत कराया जिस पर कई जगह भूमि के सुझाव बैठक में अधिकारियों ने दिये। मंत्री ने शीघ्र भूमि चिन्हित कर उक्त कार्यों को स्टेट सेक्टर की योजना में पूर्ण करने को कहा। दिल्ली से जानकी चट्टी यमुनोत्री तक के लिए रोडवेज बस सेवा की घोषणा पर बैठक में ही दूरभाष पर उत्तरखण्ड परिवहन के एमडी ब्रजेश संत से बात की। जिस पर उन्होंने बस सेवा को अप्रैल माह से शुरू करनेे व मुख्यमंत्री द्वारा हरी झण्डी दिखाकर योजना की शुरूआत किये जाने की बात कही।
खरसाली बीफ को स्व राजेन्द्र सिंह रावत के नाम पर चकबन्दी अभिलेखों में दर्ज करने की घोषणा के संबंध में अधिकारियों को शीघ्र कार्यवाही करते हुए राजस्व सचिव को रिपोर्ट सौंपे जाने के निर्देश दिये। पुराने और नये बाजार को जोड़ने वाले बड़कोट में 20-30 मी. स्कवायर के एक पुल के निर्माण का कार्य जिलाधिकारी के माध्यम से कराये जाने पर सहमति बनी, जिसके लिए लोक निर्माण विभाग को 50 लाख की धनाशि जिलाधिकारी उत्तरकाशी को दिये जाने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि उक्त पुल का कार्य 30 जून तक पूर्ण कर दिया जाये धनराशि की पहली किश्त 25 लाख रूपये 31 मार्च तक जारी कर दिये जाये। बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने मंत्री को अवगत कराते हुए बताया कि मुख्यमंत्री कीे शिक्षा क्षेत्र में की गयी मुख्यमंत्री की कुछ घोषाणाओं को पूर्ण कर लिया गया है, साथ ही राजकीय इण्टर कालेज बड़कोट को 500 फर्नीचर जोड़ा, राजकीय महाविद्यालय, राजकीयज इण्टर काॅलेज बड़कोट राजकीय इण्टर काॅलेज नौगांव के नाम क्रमशः स्व राजेंद्र सिंह रावत, स्व0 बुद्धिसिंह एवं दौलतराम रवाॅल्टा के नाम पर रखे जाने की सैद्धांतिक स्वीकृति प्राप्त कर शीघ्र ही परिवर्तित बोर्ड लगाये जायेंगे।
नवसृजित नगर पंचायत निन्यालीसौड़ में पथ प्रकाश हेतु हाईकमास्क लाईट की व्यवस्था के लिए मंत्री ने निर्देशित करते हुए कहा कि लोकनिवि एनएच द्वारा हवाई पट्टी तक इसके अन्दर जो सुविधाएं दी जायेंगी उनमे बडेती गांव में हाईमास्क लाइट राजकीय निर्माण निगम लगायेगा और 28 फरवरी तक मुख्यमंत्री को सूचित करेगा। बैठक में यमुनोत्री विधानसभा की प्रथम, चरण, द्वितीय चरण एवं डामरीकरण के लिए लम्बित मोटर मार्गों की स्वीकृति के साथ अन्य विभागों की लम्बित योजनाओं पर चर्चा की गई।