देहरादून: प्रदेश के श्रम, सवायोजन, लघु एवं सुक्ष्म उद्योग मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल ने शुक्रवार को विधानसभा स्थित कार्यालय कक्ष में लघु एवं सुक्ष्म उद्योग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में मंत्री जी ने लघु एवं सुक्ष्म उद्योग के माध्यम से छोटे उद्यमी व महिला उद्यमियों के लिए प्रदेश में चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। विभागीय अधिकारियों द्वारा योजनाओं का प्रचार प्रसार न किये जाने के कारण प्रदेश की जनता को सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं का उचित प्रचार-प्रसार किया जाये, जिससे प्रत्येक लाभार्थी को इनका लाभ मिल सके। श्री दुर्गापाल ने कल्याण बोर्ड द्वारा लाभान्वित निर्माण श्रमिकों की भी प्रगति की समीक्षा की। जिसमें श्रमिकों को दी जाने वाली टूल्स सहायता पर व्यय धनराशि, पुत्रियों के विवाह, श्रमिक की मृत्योपरान्त सहायता, बच्चों की शिक्षा हेतु सहायता, प्रसूति प्रसुविधा, चिकित्सा सहायता, सिलाई मशीन व साईकिल के रूप में सहायता आदि योजनाअें की भी समीक्षा की।
मंत्री ने लघु उद्यमियों के राज्य सरकार की सहायता योजनाओं की जानकारी व आर्थिक सहायता हेतु आवेदन देने के लिए ब्लॉकवार बड़े शिविर आयोजित करने के निर्देश दिये। उन्हेंने इन शिविरों में बैंको की उपस्थिति को अनिवार्य बनाये जाने के भी निर्देश दिये। ये शिविर बाजपुर, पिथौरागढ़, देहरादून, चमोली, रूद्रप्रयाग, टनकपुर, हल्द्वानी, लालकुआ एवं द्वाराहाट में प्रस्तावित है। मंत्री ने छोटे उद्योगां के उत्पादांं की मार्केटिंग की प्रगति की भी समीक्षा की। साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऐसे उत्पादों को बढवा दिया जाये जो गुणवत्तापूर्ण हो तथा उत्तरखण्ड को पहचान दिला सके।
बैठक में प्रमुख सचिव श्रीमती मनीषा पंवार, अपर सचिव पंकज पाण्डेय, श्रम आयुक्त डा. आनन्द श्रीवास्तव, अपर आयुक्त डी. लाल, उप श्रम आयुक्त विपिन कुमार, उप निदेशक कारखाना आरके सिंह आदि उपस्थित थे।