देहरादून: प्रदेश के विद्यालयी शिक्षा, प्रौढ़ शिक्षा, संस्कृत शिक्षा, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री, मंत्री प्रसाद नैथानी की अध्यक्षता में आज विधान सभा सभागार में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
उन्होंने प्रधानाचार्य के रिक्त पदों के पदोन्नति प्रकरणों को दीपावली से पूर्व निस्तारण करने के निर्देश दिये। अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि प्रधानाचार्य के पदों के लिए पात्र अभ्यर्थियों में कतिपय की चरित्र प्रविष्टि न होने के कारण प्रकरण में देरी हुई है। जिस पर शिक्षा मंत्री द्वारा तेजी से औपचारिकताएं पूर्ण कर प्रधानाचार्यों की पदोन्नति की प्रक्रिया पुरा करने के निर्देश दिये। उनका कहना था कि नियमित प्रधानाचार्य के न होने के कारण स्कूलों का संचालन समुचित तरीके से नही हो रहा है।
आउटसोर्सिंग के माध्यम से नवीन उच्चीकृत विद्यालयों में लिपिक एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर नियुक्ति के प्रकरण पर अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि संबन्धित प्रकरण शासन को भेज दिया गया है जिससे सम्बन्धित विज्ञापन शीघ्र प्रकाशित कर दिया जायेगा। विद्यालयों के उच्चीकरण के प्रकरण पर शिक्षा मंत्री द्वारा मानकों को शिथिल करने निर्देश देते हुए प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं। ज्ञातव्य है कि मानकों में छात्र संख्या तथा विद्यालय की दूरी को आधार मानकर उच्चीकरण का प्रस्ताव स्वीकृत किये जाते हैं।
उन्होंने शिक्षक आचार्यों की नियुक्ति एवं छूटे हुए पीटीए शिक्षकों के मानदेय के प्रकरण पर महानिदेशक शिक्षा सुश्री रंजना को वित्त विभाग से प्रभावी पैरवी कर स्वीकृत कराने के निर्देश दिये। शिक्षा मंत्री ने प्रान्तीयकरण के फलस्वरूप विनियमितिकरण में छूटे 06 शिक्षकों को कैबिनेट के माध्यम विनियमितिकरण करने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये।
शिक्षामंत्री श्री नैथानी ने कहा कि विद्यालयों में पेयजल संयोजन एवं विद्युत आपूर्ति व्यवस्था का व्ययभार सरकार द्वारा वहन करने का प्रस्ताव कैबिनेट में लाने के निर्देश दिये। उनका मानना था कि विद्यालय व्यवसायिक नहीं हैं जिसके कारण अवस्थापना सुविधाओं के अनुरक्षण के लिए उनके समक्ष दिक्कतें आती हैं।
बैठक में अपर सचिव विद्यालयी शिक्षा रंजना, निदेशक माध्यमिक शिक्षा आर0के0कुॅवर, निदेशक प्राथमिक शिक्षा सीमा जौनसारी, अपर निदेशक भूपेन्द्र सिंह नेगी, उप सचिव महिमा, उप निदेशक गजेन्द्र सिंह राठौर सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे।