देहरादून: प्रदेश के विद्यालयी शिक्षा, प्रौढ़ शिक्षा, संस्कृत, पेयजल एवं स्वच्छता एवं छात्र कल्याण मंत्री, मंत्री प्रसाद नैथानी की अध्यक्षता में विधान सभा सभागार में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति पर विचार पर चर्चा के दौरान शिक्षा मंत्री श्री नैथानी ने अपर मुख्य सचिव डाॅ0 रणवीर सिंह को निर्देश दिये कि माननीय उच्च न्यायालय में योजित याचिका में मा0 न्यायालय द्वारा दिये गये निर्णय का अध्ययन करते हुए अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के लिए ड्राफ्ट तैयार कराएं।
शिक्षा मंत्री ने प्रदेश में रिक्त प्रधानाचार्यों एवं प्रधानाध्यापकों की पदोन्नति एवं नियुक्ति पर चर्चा के दौरान निर्देश दिये, कि अभी हाल ही में सम्पन्न 27 प्रधानाध्यापकों की पदोन्नति का आदेश शीघ्र जारी करें तथा अवशेष प्रधानाध्यापकों के रिक्त लगभग 88 पदों पर डीपीसी की कार्यवाही शीघ्र अमल में लायें। उन्होंने पदोन्नति को लेकर कार्मिक एवं वित्त की सहमति के लिए आगामी 24 अगस्त को एक बैठक सम्बन्धित विभागों के साथ कराने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रधानाचार्यों के रिक्त 309 पदों के पदोन्नति प्रकरणों के प्रस्तावों को उक्त बैठक में विचार हेतु तैयार करने के निर्देश दिये तथा वर्तमान में 423 प्रभारी प्रधानाचार्य जो अर्हता रखते हैं, को वित्तीय अधिकार भी हस्तगत कराने के निर्देश दिये। शिक्षकों के स्थानान्तरण पर चर्चा के दौरान शिक्षा मंत्री ने निर्देश दिये, कि गम्भीर बीमारी, विधवा, परित्यक्ता, विधुर वाले स्थानान्तरण प्रकरणों, जो पूर्व में विचाराधीन हैं, को एक सप्ताह में जारी करने के निर्देश दियें।
उन्होंने आचरण के विरूद्ध व्यवहार करने वाले अध्यापकों के खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश दिये तथा उनके ऊधम सिंह नगर में भ्रमण के दौरान सहायक समन्वयक अध्यापक रणवीर सिंह को अपने से उच्चाधिकारी के विरूद्ध खराब व्यवहार के कारण तुरन्त स्थानान्तरित करने के निर्देश दिये।
शिक्षा मंत्री ने आउटसोर्सिंग के माध्यम से नवीन उच्चीकृत विद्यालयों में रिक्त 658 तथा पूर्व से संचालित राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में रिक्त 2044 पदों में भर्ती करने हेतु आगामी 24 अगस्त की प्रस्तावित बैठक में चर्चा हेतु विज्ञापन का प्रारूप तैयार करने के निर्देश दिये। बैठक में सचिवालय न्यायिक विभाग को भी आमंत्रित करने के निर्देश दिये।
श्री नैथानी ने पूर्व में हुए निर्णय प्रत्येक विधान सभा वार तीन-तीन हाईस्कूल एवं तीन-तीन इण्टर मीडिएट में उच्चीकरण हेतु विधायकों के प्रस्ताव की सूची तैयार करने के निर्देश दिये। शिक्षा मंत्री ने स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर स्कूलों के नाम परिवर्तन की घोषणाओं में अवशेष प्रकरणों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये। चर्चा के दौरान बताया गया, कि नाम परिर्वतन की 80 घोषणाऐं प्राप्त हुई थी जिनमें से 74 पूर्ण हो चुकी हैं, एक प्रकरण में क्षेत्र के शिक्षक अभिभावक संघ सर्व की सहमति न मिल पाने के कारण लम्बित है, तथा चार घोषणाऐं शासन स्तर पर लम्बित हैं।
शिक्षा मंत्री ने दूरस्थ क्षेत्रों मंे छात्राओं की मनोवांछित विषय में पढ़ने की अभिरूचि को मूर्त रूप देने के लिए विज्ञान, वाणिज्य एवं कृषि के नये विषयों को संचालित करने हेतु नये वांछित पदों का स्वीकृति का प्रस्ताव शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिये। तथा ऐसे प्रकरण पर शासन स्तर पर व्यक्तिगत प्रयास करने के शासन में तैनात अधिकारियों को निर्देश दिये।
बैठक में बीपीएड/योगा शिक्षकों/शिक्षाचार्यों की नियुक्ति एवं छूटे हुए पीटीए शिक्षकों के मानदेय पर चर्चा के दौरान अधिकारियों द्वारा बताया गया कि वर्तमान में 461 पीटीए शिक्षक मानदेय प्राप्त कर रहे हैं तथा 197 शिक्षकों द्वारा मानदेय की मांग की गयी है। बैठक में बताया गया कि 217 पीटीए शिक्षकों को नियमित मानदेय की परिधि में लाने के लिए शासन स्तर पर कार्रवाई लम्बित है, जिस पर शिक्षा मंत्री द्वारा शासन के अधिकारियों को शीघ्रकार्रवाई के निर्देश दिये। बैठक में प्रान्तीयकरण के कारण तदर्थ रूप से छूट गये 8 पीटीए के शिक्षकों का विनियमितीकरण करने के भी निर्देश शिक्षा मंत्री ने दिये।
बैठक में अपर मुख्य सचिव शिक्षा डाॅ0 रणवीर सिंह, अपर सचिव विद्यालयी शिक्षा रंजना, ओएसडी शिक्षा मंत्री जी0डी0.रतूड़ी, निदेशक माध्यमिक शिक्षा आर0के0 कुंवर, अपर निदेशक शिक्षा भूपेन्द्र सिंह नेगी, उप सचिव महिमा, अपर निदेशक महावीर सिंह बिष्ट एवं बी0एस0रावत, अनुसचिव एम0ओ0अंसारी तथा बी0एस0 पुण्डीर, अनुभाग अधिकारी आदि उपस्थित थे।