देहरादून: प्रदेश के खेल, वन एवं जीव, विधि एवं न्याय मंत्री दिनेश अग्रवाल की अध्यक्षता में विधानसभा सभागार में ए0डी0बी0 द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
बैठक में वन मंत्री दिनेश अग्रवाल ने ए0डी0बी0 के परियोजना प्रबंधक एवं अभियन्ताओं को गुणवत्ता एवं समयबद्वता से कार्य पूरा करने के निर्देश दिए जिससे आम जनता को एशियन डेवेलेपमेन्ट बैंक द्वारा निर्माणधीन सड़क परियोजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने सीवरेज के लिए खोदी सड़कों को यातायात योग्य न बनाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए चेतावनी दी, कि दिनांक 15 नवंबर, 2016 तक ए0डी0बी0 द्वारा पोषित समस्त सड़कों पर यातायात सुचारू हो जाए। उन्होंने खुदी हुई सड़कां यथा इन्दिरा गांधी मार्ग, राजीव जुयाल मार्ग, चमन विहार सहित अन्य मार्गों पर डामरीकरण का कार्य दिनांक 21 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे से शुरू करने के निर्देश दिए और कहा कि वह स्वयं भी उक्त अवसर पर उपस्थित रहेंगे। ए0डी0बी0 अधिकारियों ने जानकारी दी, कि 21 अक्टूबर, 2016 को मौके पर हॉट मिक्स प्लांट एवं वांछित निर्माण सामग्री सुनिश्चित कर ली जाएगी।
उन्होंने नाराजगी व्यक्त कि ए0डी0बी0 अधिकारी अपनी मर्जी से काम किये जा रहे हैं, जिस वक्त मन आता है सीवरेज या पेयजल लाईनें बिछाने या लिकेज की मरम्मत के लिए सड़कें खोद रहे हैं तथा खुदी सड़कों को बंद करने के लिए बिना सेचूरेशन किये ही मिट्टी के ऊपर सड़कें बनाये जा रहे हैं।
मंत्री ने एडीबी द्वारा धर्मपुर क्षेत्र में सड़क, नाले, सीवरेज आदि कार्यां को समय से पूरा न करने पर सख्त निर्देश देते हुए कहा कि इन समस्त कार्यां को 15 नवंबर, 2016 तक पूर्ण कर लिया जाय। उन्होंने कहा कि धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में एडीबी द्वारा बनायी गयी सीवरेज लाइन के उपरान्त सड़कों को बिना दुरूस्त दिए छोड़ दिया गया है, जिससे सड़कों में गड्ढे हो गये है तथा वाहन दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। उन्होंने ए0डी0बी अधिकारियों को संवेदनशीलता से सड़क पुर्ननिर्माण कार्य तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए तथा दूरभाष पर प्रबंध निदेशक श्रीधर बाबू अद्दांकी को निर्देश दिए, कि ए0डी0बी द्वारा संचालित निर्माण कार्यों की स्वीकृतियां 01 हफ्ते में जारी कर दी जाय।
मंत्री ने हॉट मिक्सिंग सड़कों को बिछाने के लिए खोदे गये गड्ढ़ो को तुरन्त दुरूस्त करने के निर्देश दिये तथा जो सड़के सीसी के अन्तर्गत बनायी जानी है, उनमें तुरन्त निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश परियोजना प्रबंधक ए0डी0बी0 को दिए। उन्होंने कहा कि विभाग बार-बार सड़कें खोदने का काम बंद करें।
इस अवसर पर सहायक परियोजना निदेशक सुश्री झरना कमठान, परियोजना प्रबंधक विनय मिश्रा तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।