देहरादून: शनिवार को बीजापुर हाउस में लोकायुक्त सेलेक्शन कमेटी की बैठक में सर्च कमेटी की संस्तुतियों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट, जस्टिस वी.के.बिष्ट व जस्टिस इरशाद हुसैन सहित सचिव अरविंद ह्यांकि उपस्थित थे। बैठक के बाद मुख्यमंत्री श्री रावत ने मीडिया को बताया कि प्रदेश को जल्द ही लोकायुक्त मिल जाएगा। इस दिशा में हम आगे बढ़े हैं। बैठक में नेता प्रतिपक्ष सहित सभी सदस्यों ने अपनी बात रखी और पूरी आशा है कि जल्द ही लोकायुक्त संस्था का गठन हो जाएगा।