लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्षए श्री सतीश महाना गुवाहाटी ;असमद्ध में आयोजित होने वाले 8वें कॉमनवेल्थ पार्लियामेन्ट्री एसोसिएशन ;सीपीएद्ध इण्डिया रीजन सम्मेलन में भाग लेने के लिए रवाना हुए। यह सम्मेलन 02 दिवसीय है। आगामी 11 अप्रैलए 2022 को उद्घाटन सत्र में लोक सभा अध्यक्षए श्री ओम बिरला मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। सम्मेलन का समापन 12 अप्रैलए 2022 को असम के राज्यपाल करेंगे।
सम्मेलन का विषय ष्ष्समाज के अकांक्षी वर्गों के लिए विकास के परिणाम को अनुकूलित करने में मदद करने के लिए विधायी निरीक्षण को मजबूत करनाष्ष् है। सम्मेलन के दौरान विधान सभा अध्यक्ष ष्ष्युवा केन्द्रित नीतियों को मुख्यधारा में लानाष्ष् एवं ष्ष्राष्ट्रीय विकास एवं जनहित के लिए युवा शक्ति का उपयोगष्ष् विषय पर अपना भाषण प्रस्तुत करेंगे।
उक्त सम्मेलन में असम के मुख्यमंत्री श्री हिमंत बिस्वा सरमाए असम विधान सभा अध्यक्ष श्री बिस्वजीत दैमारी व अन्य विधान सभाओं के अध्यक्ष भी सम्मिलित होंगे।