लखनऊ: जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, लखनऊ श्री कमलेश कुमार वर्मा के द्वारा बताया गया कि महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जन्म जयंती के अवसर पर 02 अक्टूबर, 2021 को स्वैच्छिक संस्था-वे-टू सक्सेस फाउण्डेशन, अकबर नगर फैजाबाद रोड, लखनऊ में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उत्तर प्रदेश के अन्तर्गत संचालित कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजनान्तर्गत दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किये गये। सहायक उपकरणों मे दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल-12 वैशाखी-10, व्हील चेयर-03, श्रवण यंत्र-08 एवं स्मार्ट केन-02 कुल-35 सहायक उपकरण प्रदान कर लाभान्वित किया गया है।