रूड़की/देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शनिवार को रूड़की में गंगनहर पर लगभग 6.50 करोड़ की लागत से बनने वाले पुल का शिलान्यास किया। उन्होने कहा कि शीघ्र ही कलियर के पास गंगनहर पर भी एक और पुल बनाया जायेगा।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि रूड़की उत्तराखण्ड का प्रवेश द्वार है इस शहर को माडल शहर बनाने के लिये सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जायेगी। वर्तमान मंे करोडो़ की लागत से शहर में सड़क, सीवरेज व ड्रेनेज आदि विभिन्न विकास कार्य किये जा रहे है। सड़के चैड़ी हो, पानी निकासी की समस्या का समाधान हो इसके लिए ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग को रूरल ड्रेनेज विभाग की जिम्मेवारी भी दी गई है।
उन्हाने कहा कि अर्द्धकुम्भ में लगभग 7 करोड़ लोग आयेंगे इसके लिए हम सभी आवश्यक व्यवस्थायें कर रहे है। हरिद्वार में 3 नये पूल बनाये जा रहे हैे, कलियर-भगवानपूर, पुरकाजी-हरिद्वार तथा रोशनाबाद-बिहारीगढ़ सड़क का चैडीकरण किया जा रहा है। सड़के बेहतर बने इसके लिये भविष्य की भी कार्ययोजना बनाई जा रही है ताकि अर्द्धकुम्भ मेले-2016 के बाद आने वाला कुम्भ भी हम और बेहतर सुविधाओं के साथ आयोजित कर सकेंगे।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि रूड़की शहर के यातायात दवाब को कम करने के लिए बाईपास सड़क बनाई जायेगी। रूड़की के विकास की असीम सम्भावनाएं है, रूडकी को तेजी से बढ़ता हुआ शहर उन्होने आगामी 40 वर्षो की आबादी की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए शहर की अवस्थापना सुविधाओं के विकास पर ध्यान देने पर बल दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज जमीन के स्वास्थय की जांच आवश्यक हो गई है इसके लिये उधमसिंह नगर, हरिद्वार व देहरादून की जमीनों के ैवपस भ्मंसजी ब्ंतक बनाये जायेंगे, ताकि जमीन पे पैदावार की बेहतर जानकारी उपलब्ध हो सके, इसके लिए 55 करोड़ की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने शिक्षा, खेती,पानी सड़क निर्माण एवं वृक्षारोपण पर विशेष बल देते हुए कहा कि ये सभी चीजें हमारे बुनियादी आवश्यकताओं के महत्वपूर्ण पहलू हैं इसलिए इनका संचय, संवर्द्धन एवं गुणवत्तापूर्ण होना अति आवश्यक है। हरित व विकसित उत्तराखण्ड हमारा मकसद है इसके लिए हम सबको सहयोग करना होगा।
इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा, ममता राकेश, पूर्व विधायक अमरीश कुमार, राम सिंह सैनी, कांगेस नेत्री रेणुका रावत सहित अन्य लोग मौजूद थे।