अल्मोड़ा/देहरादून: ग्रामीण क्षेत्रों की विलुप्त हो रही लोक संस्कृति को बचाये रखने के लिए हमें अपने हस्तशिल्प एवं हथकरघा उद्योग को बढ़ाना होगा यह बात मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भतरौजखान के जीनापानी में आयोजित एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जिस संस्कृृति पर कभी हमें गर्व हुआ करता था वह धीरे-धीरे विलुप्त होने के कगार पर है इसे बचाने के लिए सभी को सामूहिक प्रयास करने होगें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगो का खेती से रूझान कम होना एवं लोगो का पलायन करना चिन्ता का विषय है जिस ओर हम सभी को सोच विचार करना होगा और प्रदेश सरकार भी इस ओर कई ठोस कदम उठा रही है। उन्होंने ग्रामीणों से स्वैच्छिक चैकबन्दी, जड़ी-बूटी उत्पादन, सब्जी उत्पादन एवं अधिकाधिक वृक्षारोपण की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकाधिक जल संरक्षित किया जाय जिसके लिए राज्य सरकार पानी पर भी बोनस दे रही है।
इस अवसर पर उन्होंने मानिला-भिकियासैंण-चैखुटिया मार्ग जो गैरसैण तक जायेगा इस मोटर मोटर मार्ग का नाम स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी लक्ष्मण सिंह के नाम पर रखने की बात कही। जीनापानी में गैस गोदाम व मिनी स्टेडियम, घारड़ में लघु खेल मैदान, मछोड़ इन्टर कालेज में विज्ञान वर्ग की स्वीकृति, आई0टी0आई0 उगलिया में नये टेªड, जीनापानी अस्पताल के भवन निर्माण की स्वीकृति प्रदान की, उन्होने कहा कि भौनखाल तल्ला सल्ट में पुलिस चैकी की स्वीकृति प्रयोगिक तौर पर होगी।
मुख्यमंत्री ने आज भतरौजखान के जीनापानी में 149‐60 करोड़ की विभिन्न योजनाओं एवं सड़क मार्गों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। जिनमें जैनल से देघाट तक 22‐99 करोड़ रू0 लागत के मोटर मार्ग, भतरौजखान महाविद्यालय का शिलान्यास लागत 15 करोड़ रू0, जैनल से डोटियाल तक 13.54 करोड़ रू0 के मोटर मार्ग, भिकियासैंण से विनायक तक 12.99 करोड़ रू0 के मोटर मार्ग, भतरौजखान-भिकियासैंण-चैखुटिया तक के 11.32 करोड़ रू0 के मोटर मार्ग, रानीखेत स्टेडियम का निर्माण लागत 10 करोड़ रू0, राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में 4.99 करोड़ रू0 के भवन नवनिर्माण, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भतरौजखान का उच्चीकरण लागत 4.87 करोड़़ रू0, नेपालकोट के पास 3.78 करोड़ रू0 के डैम का शिलान्यास, रानीखेत मोहान मोटर मार्ग लागत 1.65 करोड़ रू0, नगरपंचायत अल्मोड़ा में 3.20 करोड़ रू0 के आन्तरिक मोटर मार्ग का पुर्ननिर्माण, भिकियासैंण-देघाट-बूंगीधार-बचू वाबन-मेहलचैरी-चैखुटिया मोटर मार्ग लागत रू0 3.37 करोड़ रू0, राजकीय पौलीटैक्नीक चैनलिया में 3.18 करोड़ रू0 के आवासीय भवन निर्माण, तल्ला ककलासौ में रापड़-पुसैला-उगलिया के मोटर मार्ग का शिलान्यास लागत 4 करोड़ रू0, चैनली-सर्पटा-कोटा-बासोट में 1.60 करोड़ रू0 के मोटर मार्ग का शिलान्यास, भिकियासैंण-थापला मोटर मार्ग का शिलान्यास लागत 2.36 करोड़ रू0, सदरा से संसारी ईड़कोट सम्पर्क मार्ग लागत 2.37 करोड़ रू0, जन्तुरा बैण्ड व्याखुली पड़ाव से सौली इन्टर कालेज तक सम्र्पक मार्ग लागत 2.15 करोड़ रू0, रामनगर-बद्रीनाथ मोटर मार्ग से लौकोट तक मोटर मार्ग निर्माण लागत 1.13 करोड़ रू0, वलमारा-मासी मार्ग में स्थित मोटर मार्ग चिरखण्डा से पयाली तक 1.39 करोड़ रू0, चापड़-हिड़ाम-बिल्लेख मोटर मार्ग में लोधियाखान से थलाड़ बैण्ड तक ग्रामीण मोटर मार्ग का निर्माण लागत 142 करोड़ रू0, चमड़खान से सौगढ़-पंतगाॅव लिंक मार्ग का निर्माण लागत 46.69 लाख, मेरा गाॅव मेरी सड़क योजना के अन्तर्गत वलना में पंतकोटली से दून तोक तक पीसीसी रोड निर्माण लागत 35 लाख रू0, यात्रा प्रतिक्षालय त्यूना से ध्यौना ग्राम तक सम्पर्क मार्ग लागत 21 लाख रू0, कठपतिया मोटर मार्ग से गुलार में सी0सी0 सड़क मार्ग लागत 35 लाख रू0, भैंगरखाल मोटर मार्ग से सारूढ़ गाॅव तक सी0सी0 सड़क निर्माण लागत 35 लाख, पर्यटन आवास गृह भतरौजखान में निर्माण कार्य लागत 1.71 करोड़़ रू0, रीची-मल्ली मोहनरी-बगड़वार-भकुनिया-सिरमोली मोटर मार्ग का शिलान्यास लागत 1.11 करोड़ रू0, गुरूड़खेत-कोट-सूणी मोटर मार्ग का शिलान्यास लागत 89 लाख रू0 है।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने भतरौजखान में जनसम्पर्क कर लोगो की समस्यायें सुनी और उनके निराकरण करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए हर सम्भव प्रयास किये जा रहे है जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था विकसित हो सके। इस अवसर पर उन्होंने अन्तराष्टीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी एकता बिष्ट को 2 लाख रू0 तथा उनके कोच लियाकत अली को 1 लाख रू0 का चैक प्रदान किया। उन्होंने भतरौजखान में फल संरक्षण इकाई, भतरौजखान के अस्पताल के उच्चीकरण, पशुचिकित्सा महाविद्यालय को 2016 तक बनाने की बात कही एवं भतरौजखान महाविद्यालय में गृह विज्ञान विषय की स्वीकृति प्रदान की।
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष अजय भटट, संसदीय सचिव मनोज तिवारी, औद्योगिक सलाहकार रणजीत रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष पार्वती मेहरा, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, पूर्व विधायक करन माहरा, जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन, पुलिस अधीक्षक के0एस0 नगन्याल, मुख्य विकास अधिकारी डा0 आशीष कुमार श्रीवास्तव सहित जनपदस्तरीय अधिकारी एव ंगणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।