16.9 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

देश में कोविड के कुल मामलों में सक्रिय मामलों की संख्‍या 3 प्रतिशत से भी कम होकर 2.89 लाख होने के साथ ही लगातार घट रही है

देश-विदेशसेहत

भारत में कुल सक्रिय मामलों में गिरावट का रुख जारी है। देश में कुल सक्रिय मामले इस समय 2,89,240 हैं। कुल पॉजिटिव मामलों में सक्रिय मामलों की हिस्‍सेदारी 2.86 प्रतिशत तक सिमट गई है।

राष्‍ट्रीय रुझान के अनुरुप 26राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों में कुल सक्रिय मामलों की संख्‍या दस हजार से कम रह गई है।

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0015GF1.jpg

रोजाना आ रहे मामलों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्‍या लगातार बढ रही है जिससे कुल सक्रिय मामलों में कमी आ रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान जहां 23,950 लोग पॉजिटिव पाए गए वहीं इस अवधि में देश में संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्‍या 26,895हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान कुल सक्रिय मामलों में शुद्ध रूप से 3,278 की कमी आई।

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002FVAU.jpg

देश में कुल कोविड जांच 16.5 करोड़ (16,42,68,721)के करीब पहुंच रही है। प्रति दिन दस लाख से अधिक लोगों की जांच की प्रतिबद्धता पर अमल करते हुए पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 10,98,164 लोगों की कोरोना जांच की गई। देश में कोरोना जांच की क्षमता प्रति दिन 15 लाख के करीब पहुंच गई है।

देश में कारोना जांच की अवसंरचना का लगातार विस्‍तार हो रहा है। देश में कोरोना जांच करने वाली प्रयोगशालाओं की संख्‍या 2,276 हो चुकी है।

औसतन रोजना 10 लाख लोगों की कोरोना जांच के फलस्‍वरुप पॉजिटिव मामले गिरावट में हैं और इनमें लगातार कमी आ रही है।

देश में प्रति दस लाख पर 1,19,035. 23कोरोना जांच हो रही है। राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों में प्रति दस लाख आबादी पर जांच का औसत राष्‍ट्रीय औसत से बेहतर है।

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003GRE3.jpg

16 राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों में पॉजिटिव मामलों की साप्‍ताहिक स्‍तर पर राष्‍ट्रीय औसत से कम रही।

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004ACU4.jpg

15 राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों में कुल पॉजिटिव मामले राष्‍ट्रीय औसत से कम रहे।

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image005LICE.jpg

जांच सुविधाओं के विस्‍तार से जिन राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों में पॉजिटिव मामले राष्‍ट्रीय औसत से अधिक हैं वहां भी इनमें कमी आ रही है।

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0069LGU.jpg

ठीक होने वालों की संख्‍या इस समय 9,663,382 पर पहुंच गई है। रिकवरी दर बढकर 95.69प्रतिशत हो चुकी है।

संक्रमण से ठीक होने वाले 75.87 प्रतिशत नए मामले दस राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों से हैं।

एक दिन में संक्रमण से ठीक होने वाले सबसे ज्‍यादा मामले केरल से रहे हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्‍य में एक दिन में 5,057 लोग ठीक हुए हैं। महाराष्‍ट्र में यह संख्‍या 4,122जबकि पश्चिम बंगाल में यह संख्‍या 2,270 रही है।

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image007JJAX.jpg

कोविड के 77.34 प्रतिशत नए मामले दस राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों से रहे हैं।

एक दिन में कोविड के सबसे अधिक 6,049नए मामले केरल में रहे हैं जिसके बाद 3,106 नए मामलों के साथ महाराष्‍ट्र का नंबर रहा है।

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image008SM80.jpg

पिछले 24 घंटों में मृत्‍यु के 333 मामले सामने आए हैं।

दस राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों में कोविड से होने वाली मौत का प्रतिशत 75.38 रहा है। महाराष्‍ट्र में एक दिन में  सबसे ज्‍यादा 75 लोगों की मौत हुई है इसके बाद पश्चिम बंगाल और केरल का नंबर है जहां कोविड से 38 और 27 लोगों की मौत हुई है।

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0091QZL.jpg

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More