देहरादून: दीपनगर क्षेत्र में सीवरेज की समस्या से परेशान क्षेत्रवासियों को जल्द ही उनकी परेशानी दूर होगी इसके लिए क्षेत्रीय विधायक/मा. वन एवं वन्य जीव खेल मंत्री उत्तराखण्ड सरकार दिनेश अग्रवाल द्वारा आज विश्वकर्मा मंदिर परसिर दीपनगर में 4.86 लाख से स्वीकृत सीवरेज एवं नाली निर्माण कार्यो का भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों को सम्बोदित करते हुए मा मंत्री ने कहा कि क्षेत्र वासियों की लम्बे समय से जो सीवरेज की समस्या थी वह अब दूर हो जायेगी इसके लिए दीपनगर क्षेत्र में सीवरेज डालने का कार्य 4.86 लाख की लागत से स्वीकृत किया गया है जिसका कार्य एक सप्ताह में ही शुरू कर दिया जायेगा। मा. मंत्री द्वारा कार्यदायी संस्था जल निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वह क्षेत्र में सीवरेज के लिए एक सप्ताह में खुदाई का कार्य शुरू कर दें। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि सीवरेज हेतु सड़कों को खुदने का कार्य 45 दिन में पूरा करने के निर्देश दिये उन्होने कहा कि खुदाई कार्य करते समय क्षेत्रवासियों का विशेष घ्यान रखा जाय किसी को किसी प्रकार की कोई समस्या नही होने चाहिए। उन्होने क्षेत्रवासियों से भी अपील की है कि वे अपने सीवरेज लाईनों के कनेक्शन मैन लाईन जल्द से जल्द करा लें । उन्होने कहा कि वह पहले सीवरेज के कार्य कर उसके बाद क्षेत्र की सभी सडकों का कार्य किया जायेगा। उन्होने यह भी कहा कि क्षेत्र की जो भी समस्या होगी वह उसे दूर करने का प्रयास करेगें किसी को कोई परेशानी नही होगी। उन्होने कहा कि जिन क्षेत्रों में सड़क ऊंची है तथा ढलान नही है, ऐसे स्थानों में दूसरे चरण में सीवरेज डालने का कार्य किया जायेगा। उन्होने कहा कि उनका प्रयास है कि वह दीपनगर क्षेत्र को एक सुरन्दर एवं सुव्यवस्थित कालोनी बनाने का है।
इस अवसर पर अपर सहायक अभियन्ता जल निगम अनुराग अग्रवाल, सहायक अभियन्ता सुभाष भट्ट, क्षेत्रीय पार्षद ललित भद्री, वार्ड सदस्य श्रीमती सर्वेश्वरी देवी, पूर्व प्रधान मौथोरोवाला मामचन्द, वृजमोहन गोयल, शेखर जोशी, अरविन्द शर्मा, विनोद कुमार, विपिन कुमार, शिव क्षेत्रवासी उपस्थित थे।