देहरादून: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि उत्तराखांड में जीत के बाद ही भाजपा की विजय यात्रा थमेगी. अमित शाह ने कहा कि अटलजी ने उत्तराखंड को बनाया अब मोदी संवारेंगे.
एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने देहरादून आए बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि उत्तराखण्ड बनाने में बीजेपी की अहम भूमिका है. आज रामपुर तिराहे के अत्याचार को यहां नहीं भूले हैं लोग. अटल जी ने उत्तराखण्ड राज्य बनाया, अब मोदी जी संवारेंगे देवभूमि को.
अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने पूरी दुनिया में योग को प्रचारित किया है. इसलिए योग को इंटरनेशनल ख्याति मिली है. 170 देशों ने एक साथ योग दिवस मनाया. उन्होने कहा कि विवेकानंद के बाद पीएम मोदी ने संस्कृति को विदेशों में प्रचारित किया है.
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज देहरादून में केंद्रीय पर्यटन मंत्री महेश शर्मा के हॉस्पिटल का उद्घाटन किया. जोगीवाला में बने इस हॉस्पिटल का उद्घाटन करने के बाद अमित शाह ने पूरे परिसर का जायजा भी लिया और लोगों से मिले. इस उद्घाटन में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और कई भाजपा सांसद भी मौजूद रहे.
उत्तराखण्ड
ब्यूरो चीफ
कविन्द्र पयाल