चेन्नई: कप्तान मैनुएल लेंजारेते के दो गोल की मदद से एटीके ने रविवार को जवाहलाल नेहरू स्टेडियम में इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के मैच में मौजूदा चैम्पियन चेन्नइयन एफसी को 3-2 से हराकर तीन अंक हासिल किया। खराब फार्म से जूझ रही मेजबान टीम की यह घरेलू मुकाबले में चौथी और कुल 10 मैचों में सातवीं हार है जिससे प्लेऑफ में उसके पहुंचने की संभावनाएं लगभग खत्म हो गयी है। दो बार की चैम्पियन एटीके मैच से हासिल तीन अंक के साथ 10 टीमों की तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गया जबकि चेन्नई की टीम आठवें स्थान पर ही बनी हुई है।
मैच में एटीके लिए कप्तान मैनुएल लेंजारेते ने दो गोल किए। दोनों गोल पेनल्टी पर हुए। मैच का पहला गोल एटीके के लिए जयेश राणे ने 14वें मिनट में किया लेकिन 10 मिनट बाद ही थोई सिंह ने स्कोर 1-1 कर दिया। 44वें मिनट में लेंजारेते ने पेनल्टी पर गोल कर एटीके को 2-1 से आगे कर दिया। मध्यांतर के बाद ज्यादातर समय तक दोनों टीम गोल करने में नाकाम रही लेकिन 80वें मिनट में एटीके को दूसरी पेनल्टी मिली और लेंजारेते ने उसे गोल में बदल कर टीम की बढ़त को 3-1 कर दिया। चेन्नई के लिए 88वें मिनट में इसाक वेनमालसावमा ने गोल करके एटीके की बढ़त को कम किया।