गोण्डा: प्रभारी स्वाट टीम एवं थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर एटीएम कार्ड को धोखे से बदलकर उसके पिन कोड को डिकोड कर बैंक खातो से पैसा निकालने वाले अपराधी जाकिर को अम्बेडकर चैराहे के पास के बगल एसबीआई0 एटीएम के पास गिरफ्तार किया गया, एक साथी फरार हो गया। जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 06 अदद एटीएम कार्ड व 10000 रूपये बरामद हुए ।
पूछॅताछ पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा जनपद गोण्डा बलरामपुर, बहराइच व अन्य जिलों में एटीएम बदलकर पैसे निकाले गये हंै। दो दिन पूर्व अम्बेडकर चैराहे से इसी एटीएम से एक व्यक्ति का 14 हजार रूपया निकाला गया था। इस सम्बन्ध मंे थाना कोतवाली नगर मंे मु0अ0सं0 511/16 धारा 419/420 भादवि0 व 66 सी0 व डी0 आईटी0 एक्ट पंजीकृत है। वादी मुकदमा व सीसीटीवी0 फुटेज से पहचान करायी गयी तो वादी द्वारा एटीएम बदलने वाले के रूप मंे जाकिर की पहचान की गयी।
अन्य बरामद 06 एटीएम का भी तस्दीक किया गया तो सभी एटीएम बलरामपुर, बहराइच व फैजाबाद से चोरी का होना तस्दीक पाया गया। बलरामपुर थाना केातवाली नगर मे बरामदशुदा एटीएम के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 237/16 धारा 406/420 भादवि पंजीकृत है। अभियुक्त को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1, जाकिर पुत्र मोहम्मद वसीर निवासी भीखमपुरवा अहिरौलिया थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा
बरामदगी
1, 06 अदद एटीएम0 कार्ड
2, दस हजार रूपया
2 comments