देहरादून: उत्तराखण्ड राज्य में फर्जी बैंक अधिकारी बनकर फोन कर पीड़ितों की ठगी गई धनराशि को वापस कराये जाने के क्रम में साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन को देहरादून निवासी एक पीड़ित से शिकायत प्राप्त हुई, जिसमें अज्ञात द्वारा फर्जी बैंक अधिकारी बनकर फोन कर धोखाधड़ी से पीड़ित के रु0 50,370/- हड़प लिये गये थे। उक्त के अतिरिक्त एक अन्य पीड़ित के ए0टी0एम0 से धोखाधड़ी कर रु0 40,000/- हड़प लिये गये थे।
साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन द्वारा उक्त शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही करते हुये क्रमशः रु0 50,370/- एवं रु0 40,000/- पीड़ितों के खातों पर पूर्ण रूप से वापस कराये गये। उक्त दोनों मामलों में पीड़ितों द्वारा समय से अपनी शिकायत साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन में करने से उनको आर्थिक हानि नहीं हुई है।
एस0एस0पी0 एस0टी0एफ0 सुश्री पी0 रेणुका देवी द्वरा बताया कि एटीएम फ्रॉड के मामलो में यदि पीड़ित द्वारा तत्काल अपनी शिकायत पुलिस से करते है तो ऐसे प्रकरण में अधिकांश धनराशि वापस होने की सम्भावना होती है साथ ही सुझाव दिया गया कि इन फर्जी फोन काॅल करने वालों को कभी भी अपना एटीएम कार्ड व अन्य व्यक्तिगत सूचनाये शेयर न करें।