देवरिया: सर्विलांस थाना कोतवाली पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर सोनूघाट से एक मोटरसाइकिल पर सवार 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ पर अभियुक्तों ने एटीएम की हेराफेरी कर उनके खातों से रूपये निकालना और मोटरसाइकिल पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर अपराध करना बताया। इनका एक गिरोह है जो अपने अन्य सदस्यों के साथ एटीएम से पैसा निकालने वाले व्यक्ति के अगल-बगल व पीछे खडे़ होकर उनके एटीएम का नम्बर व पिन कोड बहुत चालाकी से नोट करके अपने मुखिया लक्ष्मण यादव पुत्र सुबास यादव, निवासी कुतुबपुर, थाना मोहम्दाबाद गोहना, जनपद मऊ को बताते हैं, जो उन एटीएम नम्बर व पिन से भिन्न-भिन्न मदों में खरीदारी करते हैं। यह गिरोह जनपद देवरिया के भिन्न-भिन्न जगहों व गोरखपुर, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी आदि जनपदों व बिहार राज्य के अन्य जनपदों में जाकर लोगों के एटीएम नम्बर व पिन कोड से रूपये निकालते हैं। यह लोग जनपद देवरिया के भिन्न-भिन्न थानों के 70-80 मुकदमों में वांछित थे। अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
पुलिस अधीक्षक, देवरिया द्वारा पुलिस टीम को एक हजार रूपया पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1.अजय चैहान निवासी कुतुबपुर, थाना मोहम्मदाबाद गोहना, जनपद मऊ।
2.राजकुमार चैहान निवासी कुतुबपुर, थाना मोहम्मदाबाद गोहना, जनपद मऊ।
3.रामप्रवेश कुशवाहा नवासी छावनी लाइन, थाना कोतवाली, जनपद गाजीपुर।
बरामदगी
1-01 स्प्लेण्डर मोटरसाइकिल नम्बर यूपी 52 सी-1544
2-04 सैमसंग मोबाइल
3-01 यूनियन बैंक का एटीएम