शिमला: उत्तराखंड अब डाकघरों के खाता धारकों को भी पैसा निकलाने के लिए लाइनों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। अब वे भी बैंक खाता धारकों की तरह एटीएम से पैसा निकाल सकेंगे। इसके लिए डाक विभाग प्रदेश के डाकघरों में एटीएम लगाने जा रहा है। पहले चरण में शिमला के जीपीओ सहित राज्य के 22 डाकघरों में ये एटीएम लगेंगे। डाक विभाग ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया है। संभावना है कि अप्रैल माह तक लोगों को एटीएम की सुविधा मिलने लगेगी।
हिमाचल के डाकघरों में भी अब लोग एटीएम से पैसा निकाल सकेंगे। इसके लिए डाक विभाग एटीएम लगाने जा रहा है। पहले चरण में शिमला के जीपीओ सहित राज्य के सभी 18 हैड पोस्ट आफिसों में ये एटीएम लगेंगे। इसके अलावा शिमला के समरहिल और कसुंपटी और सोलन के परवाणु और बद्दी उपडाकघरों में भी ये एटीएम लगाए जाएंगे।
इन सभी डाकघरों को सीबीएस यानि कोर बैंकिंग सोल्यूशन से जोड़ा जा चुका है। अब इनमें एटीएम लगाने का काम किया जा रहा है। संभावना है कि अगले अप्रैल माह में यह एटीएम स्थापित कर दिए जाएंगे। एएन नंद, चीफ पोस्टमास्टर जनरल ने कहा है कि इससे डाक ग्राहकों को काफी सुविधा मिलेगी।
4 comments