17.2 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

ए0टी0एस0 इकाई के द्वारा नोएडा, गाजियाबाद एंव आसपास के जनपदों में नेपाल व पश्चिम बंगाल के रास्ते पाकिस्तानी आईएसआई द्वारा भारतीय जाली मुद्रा के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया

उत्तर प्रदेश
लखनऊ: ए0टी0एस0 उ0प्र0 को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नोएडा, गाजियाबाद एंव आसपास के जनपदों में नेपाल व पश्चिम बंगाल के रास्ते पाकिस्तानी आईएसआई द्वारा भारतीय जाली मुद्रा की सप्लाई के सम्बन्ध में सूचनाएं प्राप्त हो रही थीं, अतः इस सूचना को विकसित करने हेतु एटीएस पश्चिमी जोन, नोएडा यूनिट की टीम को लगाया गया।

इसी अनुक्रम में आज दिनांक 01.07.2015 को प्राप्त सूचना पर ए0टी0एस0 इकाई, नोएडा द्वारा पश्चिम बंगाल से लायी गयी भारतीय जाली मुद्रा की खेप रू0 10,00,500-00 के साथ नोएडा के सेक्टर 57 के अन्तर्गत होटल पार्क प्लाजा के सामने, टैम्पू-रिक्शा स्टेन्ड के पास से निम्नांकित 02 व्यक्तियों को समय लगभग 12.48 बजे गिरफ्तार किया गया-
1. फीरोज आलम पुत्र मौ0 रफीक आलम नि0 बीएड कालेज रोड शाहटोला, मौ0 रामपाडा जिला कटिहार (बिहार) हालनिवास  इस्लाम का मकान, बड़ी मस्जिद के पास, महाराजपुर थाना लिंक रोड, गाजियाबाद।
इसके कब्जे से कुल रू0 7,00,500/-जाली भारतीय मुद्रा बरामद हुई।
2. जमीलरूल इस्लाम पुत्र जलालउद्दीन नि0 ग्राम भगवानपुर इलाई टोला, पोस्ट जरलाही, थाना वेस्टनगर, जिला मालदा (पश्चिमी बंगाल)।
इसके कब्जे से कुल रू0 3,00,000/-जाली भारतीय मुद्रा बरामद हुई।
अभियुक्तगणों द्वारा पूछताछ में बताया कि इस भारतीय जाली मुद्रा को भारत में चलाने का मुख्य सूत्रधार सदर अली नि0 कलियाचक, जिला मालदा पश्चिमी बंगाल है और पश्चिम बंगाल में भारतीय जाली मुद्रा पाकिस्तान से आती है। हम इन भारतीय जाली नोटों को भारतीय बाजार में चलाकर भेजने बाले सदर अली नि0 कलियाचक, जिला मालदा द्वारा बताये गये व्यक्ति के खाते में असली नोट जमा कर देते है। हमें रू0 40,000-00 असली नोटों के बदले रू0 1,00,000-00 भारतीय जाली नोट मिलते है।
इस सम्बन्ध में उक्त दोनो अभियुक्तों के विरूद्ध यू0पी0 एटीएस की टीम द्वारा नोएडा के थाना सेक्टर-58 पर मु0अ0सं0  765/15 धारा 489 बी, सी, 124ए, 420 भादंवि दिनांक 01.07.15 को पंजीकृत कराया गया है।
गिरफतार किये गये अभियुक्त के अन्य साथियों के बारे में गहराई से जाॅच कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More