जालौन: जिला कारागार में निरूद्ध बन्दी रिंकू पाण्डे उर्फ विनोद पाण्डे पुत्र विद्याशंकर पाण्डे नि0 आही थाना कछवा जनपद मिर्जापुर को जिला कारागार उरई जनपद जालौन से जिला न्यायालय मिर्जापुर पेशी हेतु उ0नि0 श्री कायमसिंह मय हमराहीगण के गये थे। पेशी के उपरान्त न्यायालय परिसर मिर्जापुर से उरई तक पीछा करते हुए बन्दी रिंकू पाण्डे उर्फ विनोद पाण्डे को पुलिस अभिरक्षा से छुडाने हेतु कुछ बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायर कर बन्दी को छुडाने का प्रयास किया। इस संबंध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 988/16 धारा 323/332/353/ 504/506/307 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
दिनांक 29.09.2016 को प्रातः 0530 बजे प्रभारी स्वाट टीम व थाना कोतवाली उरई पुलिस द्वारा जिला परिषद चैराहे पर सूचना के आधार पर झांसी चंुगी तिराहे से 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक बुलेरो कार नं0 यूपी 65 ए0एक्स0 6952 सहित गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक अन्य अभियुक्त गुंजन पाण्डेय भागने में सफल रहा। जिसकी गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी है। गिरफ्तार अभियुक्तगण से नाजायज असलहे बरामद हुए है।
अभियुक्तो ने बताया कि रिंकू पाण्डे उनके गैंग का लीडर जो उरई जेल स्थानान्तरण होकर आया है जिसको छुडाने हेतु 26.09.2016 को मिर्जापुर से लेकर उरई जेल तक प्रयास किया, किन्तु असफल रहेे। इस संबंध में थाना कोतवाली उरई पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
पुलिस अधीक्षक जालौन द्वारा पुलिस टीम को 5 हजार रूपये के पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. सुरेश दुबे नि0 ग्राम देवरीउत्तर थाना लालगंज जनपद मिर्जापुर
2. राजू पटेल नि0 ग्राम आही थाना कछवा जनपद मिर्जापुर
3. दिलीप मिश्रा नि0 ग्राम मर्यादपट्टी थाना कोत0 शहर भदोही जनपद संत रविदास नगर।
4. किशन कुमार मोर्या नि0 ग्राम पिलुरी थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी।
बरामदगी
1-एक दुनाली बन्दूक 12 बोर, 04 जीवित कारतूस व 01 अद्द खोखा कारतूस
2-दो तमंचा 315 बोर व 04 कारतूस जीवित 315 बोर
3-02 गे्रनेड