चंडीगढ़: पंजाब सरकार की तरफ से कैंसर के मरीजों संगरूर के होमी भाभा कैंसर अस्पताल में टाटा मैमोरियल सैंटर मुंबई की तरफ से
एडवांस स्टेज पर कैंसर मरीजों (पैलिएटिव कैंसर केयर) की संभाल करने के सम्बन्ध मदद मिलेगी, जिसे टीएमसी मुंबई ने स्वीकार कर लिया है। इससे कैंसर के मरीजों की जल्दी पहचान और इसके इलाज के लिए कदम उठाये जा सकते है। इसके साथ ही कैंसर की एडवांस स्टेज के मरीजों की अच्छी तरह से देखभाल करने के लिए पंजाब सरकार की तरफ से यह नया कदम उठाया गया हैं।
इसके लिए सरकार की तरफ से पटिआला में पायलट प्रोजैकट शुरू किया गया था। पायलट प्रोजैकट के तहत 479 मरीजों को राहत पहुंचाई जा चुकी है। स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती विनी महाजन ने बताया कि इन मरीजों की देखभाल करना बहुत जरूरी है। खास तौर पर जो एडवांस स्टेज पर कैंसर के दर्द और बिमारी के कारण चिंता में जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं।
दिल्ली की सामाजिक संस्था कैन स्पोर्ट भी इस प्रोजैकट के लिए पूरा सहयोग कर रही है। इन टीमों को सिवल सर्जन पटियाला की तरफ से रजिस्टर, ओपीडी स्लिप, व्हीकल, रहने का इंतजाम और अन्य प्रबंध भी किए गए। इसके इलावा सरकार की तरफ से विशेष मंजूरी के बाद कैंसर के बहुत ज्यादा दर्द से तुरंत राहत देने वाली मोरफिन की गोलियां भी खरीदी गई, जो कि बलाक मैडीकल अथार्टी के जरिए मरीजों को दी गई। इसके साथ ही कैंसर के इलाज के लिए इस्तेमाल होने वाली आम दवाइयां भी उपलबध करवाई गई हैं। श्रीमती विनी महाजन ने बताया कि इस पायलट प्रोजैकट के तजुर्बे के आधार पर इसे पूरे पंजाब में जल्द ही लागू किया जाएगा।