देहरादून: विकासभवन सभागार में जिला स्तरीय बीस सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष हरीश गाउड़ी की अध्यक्षता में माह अगस्त 2015 की बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक अयोजित की गयी।
उन्होने समस्त टास्कफोर्स अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे निर्धारित मानक के अनुसार बीस सूत्रीय कार्यक्रम के अन्तर्गत संचालित योजनाओं का सत्यापन करते रहें तथा निम्न श्रेणी वाले मदों में से उपर की श्रेणी में आना सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने अवगत कराया कि अगस्त 2015 तक ए श्रेणी में 15 मदें, बी श्रेणी में 5 मदे, सी श्रेणी में 0 मदें, तथा डी श्रेणी में 3 मदें वर्गीकृत हैं । उन्होने अवगत कराया कि बीस सूत्रीय कार्यक्रम की प्रगति के स्तर में प्रदेश स्तर पर जनपद देहरादून प्रथम स्थान पर वर्गीकृत किया गया है तथा उन्होने कार्यक्रम से जुड़े समस्त अधिकारियों को प्रगति बनाये रखने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि प्रस्ताव को कार्यरूप में अमल करते समय व्यक्तिगत हित की अपेक्षा सार्वजनिक हित को साधनें की कोशिश करें तथा योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु जनप्रतिनिधियों का भी अपेक्षित सहयोग प्राप्त करें।