नई दिल्ली: अगस्त 2016 तक अप्रत्यक्ष कर वसूली (केंद्रीय उत्पाद शुल्क, सेवा कर और सीमा शुल्क)के आंकड़े यह दर्शाते हैं कि शुद्ध राजस्व वसूली 3.36 लाख करोड़ रुपये की हुई है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में हुई शुद्ध वसूली की तुलना में 27.5 प्रतिशत अधिक है। वित्तीय वर्ष 2016-17 के दौरान, अगस्त 2016 तक, अप्रत्यक्ष करों के 43.2 प्रतिशत बजट अनुमानों को हासिल कर लिया गया है।
केन्द्रीय उत्पाद शुल्क के संबंध में शुद्ध कर वसूली अप्रैल-अगस्त, 2016 के दौरान 1.53 लाख करोड़ हुई जबकि पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि के दौरान यह वसूली 1.03 लाख करोड़ रुपये हुई थी। इस प्रकार इस मद में 48.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज हुई है।
अप्रैल – अगस्त, 2016 के दौरान सर्विस टैक्स में शुद्ध कर वसूली 92,696 करोड़ रुपये की हुई जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के दौरान 75,219 करोड़ रुपये की वसूली हुई थी। इस प्रकार इस मद में 23.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज हुई है।
अप्रैल – अगस्त 2016 के दौरान सीमा शुल्क की शुद्ध कर वसूली 90,448 करोड़ रुपये हुई जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के दौरान 85,557 करोड़ रुपये की वसूली हुई थी। इस प्रकार इस मद में 5.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।