देहरादून: अगस्त क्रांति दिवस पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने महात्मा गांधी, पं0नेहरू, सरदार पटेल, बाबा साहिब अम्बेडकर व इंद्रमणि बड़ोनी जी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
पहले राजीव भवन में आयोजित कार्यक्रम व फिर देहराखास स्थित एक वैडिंग पाईन्ट में आयोजित ‘‘बातचीत’’ कार्यक्रम में आजादी के नायकों को नमन करते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि आज का दिन देश के लिए मर मिटने वालों का दिन है। उन्होंने देश की सीमाओं की रक्षा के लिए प्राणोत्सर्ग करने वाले सैनिकों व शहीद राज्य आंदालनकारियों को भी नमन किया।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि विश्व इतिहास में कोई दूसरी मिसाल नहीं मिलती है कि एक फकीर के आह्वान पर पूरा देश उठ खड़ा हुआ हो और उस सामा्रज्य को उखाड़ फेंका जिसके बारे में कहा जाता था कि वहां सूर्य कभी अस्त नहीं होता है। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में उŸाराखण्डवासियों ने बढ-़चढ़कर हिस्सा लिया था। गांधीजी के आह्वान पर बहुत से लोगों ने अपनी शहादत दी।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि गांधीजी ने देश को एकसूत्र में पिरोकर 9 अगस्त 1942 को अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा दिया था। उनका नारा सिर्फ अंग्रेजो को भारत छोड़ने के लिए नहीं बल्कि गरीबी, अशिक्षा, छूआछूत, कट्टरपंथ, कुरीतियों व साम्प्रदायिकता को भी भारत छोड़ने के लिए था। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि आज समय की आवश्यकता है कि कट्टरपंथ व साम्प्रदायिक ताकतों के विरूद्ध संघर्ष किया जाए। वंचित वर्गों तक विकास का लाभ पहुंचे इसके लिए राज्य सरकार ने अनेक महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। बड़ी संख्या मे ंपेंशन योजनाएं प्रारम्भ की गई हैं। 60 वर्ष से अधिक आयु का ऐसा कोई बुजुर्ग नहीं होगा जो राज्य सरकार की किसी पेंशन योजना में कवर न होता हो। हमने वृद्धावस्था, विकलांग, विधवा पेंशन को दुगुना किया है। किसान, शिल्पकार, पुरोहित, पत्रकार, बौने लोगों, परित्यक्ताओं, ऐसी महिलाएं जिनके पति मानसिक रूप से विक्षिप्त हों, के लिए भी पेंशन अथवा सहायता राशि का प्राविधान किया गया है। हमारे बुजुर्ग हमारे तीर्थ योजना में चारधाम, नानकमत्था, औलिया साहिब की दरगाह की निशुल्क यात्रा करवाई जा रही है। रोडवेज की बस में 65 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए निशुल्क यात्रा प्रारम्भ की गई है। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना में 50 हजार तक के ईलाज की सुविधा दी गई है। इसे 2 लाख रूपए किए जाने पर विचार किया जा रहा है। बुजुर्ग महिलाओं के लिए टेक होम राशन की व्यवस्था की गई है। गर्भवती महिलाओं को पोष्टिक आहार की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। इसी का परिणाम है कि मातृत्व मृत्यु दर व शिशु मृत्यु दर में कमी देखी गई है। कुपोषण से ग्रस्त बच्चों को विधायकों द्वारा गोद लेने की योजना भी शीघ्र ही प्रारम्भ की जाएगी।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि अगले दो वर्ष महिला शक्ति को समर्पित होंगे। राज्य निर्माण की क्रांति महिलाओं के माध्यम से लाई जाएगी। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रत्येक थाने में कम से कम एक महिला इंस्पेक्टर तैनात हो। 1800 महिला कान्स्टेबिलों की नियुक्ति की जाएगी। पीआरडी व होमगार्ड में महिलाओं की नियुक्ति को 4 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत की जाएगी। प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है। प्राथमिक विद्यालयों में 4000 अध्यापकों की नियुक्ति की गई है। जल्द ही हाई स्कूल, इंटर कालेज, डिग्री कालेजों में नियुक्ति की जाएगी। स्किल डेवलपमेंट के माध्यम से नौजवानों को रोजगार उपलब्ध करवाने की दिशा में कार्य प्रारम्भ किया गया है। अल्पसंख्यकों के लिए अनेक योजनाएं प्रारम्भ की गई हैं। हम ऐसी योजना लाने जा रहे हैं कि प्रत्येक गरीब व्यक्ति के पास न्यूनतम 100 वर्ग फीट भूमि हो। मलिन बस्तियों के नियमितिकरण के लिए विधायक राजकुमार की अध्यक्षता में बनी कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर काम किया जाएगा।