भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है। आज मुकाबले का दूसरा दिन है। जिसमे मेजबान टीम हर हाल में जीत दर्ज करके सीरीज में बराबरी करना चाएगी। दूसरी ओर भारत अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगा। मुकाबले के पहले दिन आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। भारतीय टीम ने दूसरी पारी में खेलते हुए 2 विकेट खोकर 60 रन बना लिए। विराट कोहली और पुजारा क्रीज पर मौजूद हैं।
मैच के पहले दिन दोनों ही टीमें एक दूसरे पर भारी दिखी। आस्ट्रेलिया की टीम शानदार शुरुआत करने के बाद उसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाई। जिसके चलते उसने पहले दिन ही 6 विकेट गंवा दिए। खास बात है कि लंच ब्रेक तक आस्ट्रेलिया का कोई विकेट नहीं गिरा था।
भारतीय गेंदबाजी में इशांत शर्मा और हनुमा बिहारी ने शानदार 2-2 विकेट झटके। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव को 1-1 विकेट मिला। आस्ट्रेलि