मोहाली: टी-20 विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 21 रनों से मात दी है जिसके कारण वह रनरेट के मुकाबले में भारत से
आगे निकल गया है। अब अगर भारतीय टीम को सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो उसे 27 मार्च को ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा।
कप्तान स्टीवन स्मिथ और शेन वाटसन ने शीर्ष क्रम लडखड़़ाने के बाद उपयोगी पारियां खेली जबकि जेम्स फाकनर ने गेंदबाजी का अच्छा नमूना पेश करके अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। आस्ट्रेलिया ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 193 रन बनाये। उसके चोटी के तीन बल्लेबाज तब पवेलियन लौट गये थे जबकि उसका स्कोर 57 रन था। स्मिथ ने यहां से पारी संवारने का बीड़ा उठाया। उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल (18 गेंदों पर 30 रन) के साथ चौथे विकेट के लिये 62 और शेन वाटसन (21 गेंदों पर 44 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिये 74 रन की अटूट साझेदारी की। स्मिथ और वाटसन ने 58 रन आखिरी चार ओवरों में बनाये। यही चार ओवर आखिर में अंतर पैदा कर गये।
पाकिस्तान को इनमें 59 रन चाहिए थे लेकिन उसकी टीम 37 रन ही बना पायी और इस बीच उसने चार विकेट भी गंवाये। फाकनर ने 27 रन देकर पांच विकेट लिये और पाकिस्तान को आठ विकेट पर 172 रन पर रोकने में अहम भूमिका निभायी। पाकिस्तान की तरफ से खालिद लतीफ ने सर्वाधिक 46 रन जबकि शोएब मलिक ने नाबाद 40 रन बनाये। उमर अकमल (32) और शार्जील खान (30) लंबी पारी खेलने में नाकाम रहे। कप्तान शाहिद अफरीदी का यह आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच हो सकता है जिसमें उन्होंने 14 रन बनाये।