मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया में एक 18 साल की लड़की को इंडियन स्टूडेंट की हत्या के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ऑस्ट्रेलियाई जैमी ली डाल्हेगाय नाम की लड़की ने एक डेटिंग एप से इंडियन स्टूडेंट से मुलाकात की थी, जिस पर हत्या के आरोप साबित हुए हैं। जैमी को मेलबर्न पुलिस ने सोमवार को जेल से वीडियो लिंक के जरिए जज के सामने पेश किया था, सुनवाई के दौरान वह जज के सामने एक शब्द नहीं बोल पाई। कोर्ट ने जैमी की अगली सुनवाई 19 नवंबर को तय की है।
मौलीन राठौड़ को उनके घर सनबरी में अटैक करने के आरोप में जैमी को पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया गया था। राठौड़ को इस दौरान कई गंभीर चोटें आई थी, लेकिन उसी दिन हॉस्पिटल में भर्ती कराए जाने के बाद उसकी मौत हो गई। राठौड़ 4 साल पहले अपनी पढ़ाई के सिलसिले में ऑस्ट्रेलिया आया था।
डाल्हेगाय पर हत्या करने के आरोप लगा है। ऑस्ट्रेलियाई नागरिक डाल्हेगाय और इंडियन स्टूडेंट राठौड़ दोनों की मुलाकात एक डेटिंग एप के माध्यम से हुई थी, जिसके बाद दोनो कई बार मुलाकात कर चुके थे। भारतीय दूतावास ने ऑस्ट्रेलिया में राठौड़ के दोस्तों और भारत में उसके परिवार वालों को इस खबर की सूचना दे दी है।
राठौड़ की मौत पर भारतीय दूतावास ने कहा, ‘इस दुखद मौत के आस-पास की असामान्य परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों को अतिरिक्त कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने की आवश्यकता होगी। मौलिन राठौड़ चार साल पहले स्टूडेंट वीजा से अकाउंटेंसी पढ़ने के लिए ऑस्ट्रेलिया आया था। source: oneindia.com