ऑस्ट्रेलिया दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ प्रतिबंध झेल रहे हैं जिसके बाद उनके तमाम फैंस भी मायूस हैं क्योंकि वह इस दिग्गज खिलाड़ी को खेलता हुआ नहीं देख पा रहे हैं । लेकिन अब ख़बर ये है कि स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलियाई टीम से नहीं बल्कि कहीं और से क्रिकेट खेल सकते हैं ।
दरअसल बॉल टेंपरिंग की वजह से एक साल का प्रतिबंध झेल रहे पूर्व ऑस्ट्रेलिया कप्तान स्टीव स्मिथ कैरबियाई प्रीमियर लीग में बारबाडोस ट्रिडेंट्स की तरफ से खेलेंगे । स्मिथ को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउम में टेस्ट मैच में गेंद से छेड़छाड़ के मामले के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक साल के लिए बाहर कर दिया था लेकिन उन्हें स्थानीय टूर्नामेंट में खेलने की छूट दे थी ।
बता दें की वैसे हाल ही इस स्टार खिलाड़ी ने ग्लोबल टी 20 कनाडा टूर्नामेंट में भी भागीदारी की थी । स्मिथको बारबाडोस टस्मिथ को बारबाडोस ट्रिडेंट्स की टीम में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन की जगह लिया गया है जो इस टूर्नामेंट के लिये उपलब्ध नहीं रहेंगे।
बारबाडोस ट्रिडेंट्स के कोच रॉबिन सिंह ने आज यह घोषणा की। उन्होंने कहा है शाकिब बांग्लादेश के शाकिब का टूर्नामेंट में नहीं खेलना बड़ा झटका है लेकिन स्टीव स्मिथ के रुप में हमे विश्वस्तरीय बल्लेबाज मिला है जो हमारी बल्लेबाजी को मजबूती प्रदान कर सकते है ।
बता दें की गेंद से छेड़छाड़ के मामले में एक साल का प्रतिबंध झेल रहे एक अन्य आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर भी सेंट लूसिया स्टार्स की तरफ से सीपीएल में खेलेंगे। वैसे स्टीव स्मिथ की गिनती सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में होती थी पर प्रतिबंध के बाद छवि धूमिल हुई है ।