लखनऊः प्रदेश के गन्ना एवं चीनी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री सुरेश राणा द्वारा दिए गये सख्त निर्देश के क्रम में वर्तमान पेराई सत्र 2017-18 मेे विभाग द्वारा गन्ना घटतौली रोकने व गन्ना माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिये लगातार अभियान संचालित किये गये जिसके तहत प्रदेश के विभिन्न अधिकारियोें एवं गठित जाॅच दल द्वारा गन्ना क्रय केन्द्रों के कुल 19,800 निरीक्षण किये गये। निरीक्षण में 151 गंभीर किस्म की व 1316 सामान्य प्रकृति की अनियतिताएं पकड़ी गई जिन पर प्रभावी कार्यवाही कराते हुए 171 तौल लिपिकों के लाइसेंस निलंबित कर दिये गये तथा नियमानुसार विधिक कार्यवाही कराई जा रही है। 15 प्रकरणांे में संबंधित के विरूद्ध एफ.आई.आर. भी दर्ज कराई गई है।
इस संबंध में प्रमुख सचिव एवं गन्ना आयुक्त श्री संजय भूसरेड्डी ने बताया कि गन्ना माफियाओं द्वारा की जा रही गन्ने की अवैध खरीद की सूचना मिलने पर तत्काल कार्यवाही कराई गई। माफियाओं के विरूद्ध 28 एफ.आई.आर. दर्ज कराई गई तथा 5904.92 कुंटल गन्ना भी जब्त किया गया है जिसका मूल्य रू0 17.72 लाख है।