लखनऊ: जिला प्रशासन एवं भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एल्मिकों) के सहयोग से भारत सरकार की एडिप (स्पेशल) योजना के अंतर्गत लखनऊ जनपदीय क्षेत्र में निवासरत ऐसे समस्त विकलांग जन जिनकी आय रु0 15000/- प्रतिमाह से कम है तथा जिनके पास मान्यता प्राप्त विकलांगता प्रमाण-पत्र उपलब्ध हैं, के लिए निःशुल्क कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण आॅकलन शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
आयोजित शिविरों का विवरण निम्नवत हैंः- दिनांक 18 मई, 2015 दिन सोमवार को तहसील मोहनलालगंज, विकास खण्ड कार्यालय परिसर, लखनऊ। दिनांक 20 मई 2015 दिन बुद्धवार को तहसील बक्शी का तालाब परिसर, लखनऊ। दिनांक 21 मई, 2015 दिन गुरूवार को रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल स्कूल, गंगा विहार कालोनी, चिनहट, तहसील सदर, लखनऊ। दिनांक 22 मई 2015 दिन शुक्रवार को राष्ट्रीय नेहरू युवा केन्द्र (यूथ हास्टल), निकटरूमी गेट, चैक, लखनऊ। दिनांक 23 मई 2015 दिन शनिवार को रानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल स्कूल, सेक्टर-14 विकास नगर, लखनऊ। दिनांक 25 मई 2015 दिन सोमवार को कौशल विकास केन्द्र, मोहान रोड, लखनऊ तथा दिनांक 26 मई 2015 दिन मंगलवार को तहसील मलिहाबाद, परिसर, लखनऊ में आयोजन किया जाएगा।
आयोजित आॅकलन शिविर में कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण जैसे- ट्राई-साइकिल, बैसाखी, कान की मशीन, दृष्टिबाधितार्थ फोल्डिंग छड़ी, कैलीपर्स, कृत्रिम हाथ एवं पैर आदि की आवश्यकता वाले विकलांगजनों का परीक्षण किया जाएगा, जिन्हें 3-4 सप्ताह के उपरान्त किसी तिथि मे ंवितरण शिविर आयोजित कर वितरित किया जाएगा। जिसकी सूचना अलग से दी जाएगी। उपरोक्त योजना का लाभ उठाने के लिए विकलांगजन निवास प्रमाण पत्र (राशन कार्ड, बी0पी0एल0 कार्ड, मतदाता पहचान पत्र आदि) नवीनतम आय प्रमाण पत्र, विकलांगता प्रमाण-पत्र दर्शाती हुई एक फोटो के साथ उपस्थित हों।
उक्त के अतिरिक्त ऐसे विकलांग जन जिन्हें विकलांग जन विकास विभाग, लखनऊ द्वारा विकलांग पेंशन प्राप्त हो रही है, वो विकलांग अपने आधार कार्ड लिंक किए जाने हेतु अपने आधार कार्ड, बैंक खाता पासबुक एवं विकलांगता प्रमाण पत्र की छाया प्रति तथा एक फोटो के साथ आॅकलन शिविर में आधार लिंक सेल में जमा कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला विकलांग जन विकास अधिकारी, पंचायत भवन कैसरबाग, लखनऊ अथवा दूरभाष संख्या-0522-2612906 पर सम्पर्क कर सकते हैं।