मार्वेल की अगली फिल्म जल्द ही बॉक्स आफिस पर धूम मचाने आने वाली हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं मार्वेल की अगली ब्लॉकबस्टर फिल्म एवेंजर्स एंडगेम की। जो अगले महीने 26 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तख देने वाली है। आपको बता दें कि एवेंजर्स एंडगेम मार्वेल की अब तक की सबसे लंबी फिल्म है। इस फिल्म की रनिंग टाइमिंग लगभग 3 घंटे 2 मिनट है। एवेंजर्स एंडगेम अपनी पिछली फिल्म एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर का रिकॉर्ड तोड़ रही हैं। एवेंजर्स इनफिनिटी वॉश्र फिल्म की कुल टाइमिंग 2 घंटे 40 मिनट जबकि एवेंजर्स एंडगेम की 3 घंटे 2 मिनट हैं। तो इस हिसाब से ये फिल्म मार्वेल की अब तक की सबसे लंबी फिल्म बन गई है।
इस बात की जानकारी थिएटर वेबसाइट AMC और Fandango पर दी गई है। मार्वेल के हेड केविन फीज ने एक मनोरंजन वेबसाइट से बातचीत में फिल्म की लंबाई को लेकर अप्रत्यक्ष रूप से खुलासा किया था। केविन ने कहा कि, ‘हम फिल्म को उतने ही रनिंग टाइम के साथ रिलीज करेंगे। मैं आपको ये बता रहा हूं, यह परफेक्ट होने जा रही है, इसकी रनिंग टाइम बिलकुल परफेक्ट होगी जितना किसी फिल्म का रनिंग टाइम होना चाहिए।’
केविन ने आगे कहा कि, ‘पूरी गंभीरता के साथ मैं यह कहना चाहता हूं कि रनटाइम के मामले में हम कोई सख्त नियम फॉलो नहीं कर रहे हैं। हर फिल्म तकरीबन 1 घंटे 45 मिनट की होती है। अब कुछ फिल्में 90 मिनट की बनने लगी हैं, तो हमारे लिए कैसा है… ये वैसा है जैसा आप महसूस करते हैं?’
अगर हम फिल्म एवेंजर्स एंडगेम की बात करें तो ये मार्वेल की तकरीबन 22 फिल्मों और उनके सुपरहीरोज को एक साथ एक जगह लाती है। यह उन सभी फिल्मों का क्लाइमैक्स है।