गाजियाबाद: थाना इन्दिरापुरम पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर ईडीएम माॅल कौशाम्बी पैट्रोल पम्प के पास से पुरस्कार घोषित अपराधी साबिर चैधरी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त एक पिस्टल 32 बोर व दो जीवित कारतूस बरामद हुए। उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त थाना इन्दिरापुरम के मु0अ0स0 426/16 धारा 147/148/149/302 भादवि मंे वाछिंत चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी पर 15 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था।
पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि वह युनुस उर्फ काला गैंग का सरगना है तथा दिनांक 11.03.16 को थाना इन्दिरापुरम क्षेत्र में योजना के तहत अर्शी मलिक की ताबड़तोड़ गोलियाॅ चलाकर एटीएस सोसाईटी मंे हत्या कर दी थी तथा दिनांक 02.09.16 को थाना साहिबाबाद क्षेत्र मंे हुई जाकिर हत्याकाण्ड की योजना भी इनके साथियों द्वारा बनायी गयी थी। अभियुक्त साबिर के विरूद्ध एन0सी0आर0 क्षेत्र में हत्या, हत्या के प्रयास, आम्र्स एक्ट आदि के एक दर्जन अभियोग पंजीकृत है। इस संबंध में थाना इन्दिरापुरम पर अभियोग कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. साबिर चैधरी निवासी ग्राम हरसौली थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर, हाल पता सी-30 न्यू सीलमपुर दिल्ली-53 व डी-44 न्यू सीलमपुर दिल्ली-53
बरामदगी
1. हत्या में प्रयुक्त पिस्टल 32 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस।
2 comments