लखनऊ: हिन्दी के प्रचार प्रसार में अनवरत रत लखनऊ के डाॅ0 विनय शर्मा को इस बार हिन्दी दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में भारत के राष्ट्रपति माननीय श्री प्रणव मुखर्जी के कर कमलों द्वारा प्रतिष्ठित राजभाषा गौरव सम्मान प्रदान किया गया।
यहांॅ उल्लेखनीय है कि राष्ट्रभाषा हिन्दी के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए यह प्रतिष्ठित सम्मान भारत के राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किया जाता है। सम्प्रति डाॅ0 शर्मा लखनऊ से प्रकाशित इन्टरनेशनल रिसर्च जर्नल शोध संचार बुलेटिन के प्रधान संपादक हैं।
इससे पूर्व भी डाॅ0 शर्मा को विश्वविद्यालय की सर्वोच्च उपाधि डी.लिट् में आपके सर्वोत्कृष्ट शोध कार्य के लिए स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जा चुका है। इसके अलावा आपको अनेक प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त हो चुके हैं। आज लखनऊ नगरवासी उनकी इस उपलब्धि पर गौरवान्वित हैं।