19 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

वर्षा का पानी बचाने के लिए जागरूकता जरूरी: डॉ० महेन्द्र सिंह

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के ग्राम्य विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री डा0 महेन्द्र सिंह ने गिरते भू-जल स्तर के कारण कुंए व तालाबों के सूखने पर गहरी चिन्ता व्यक्त करते हुए ग्रामवासियों से श्रमदान करके जल संचयन तथा वर्षा जल संरक्षण के लिए श्रमदान किये जाने की अपील की। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री तथा मा0 मुख्यमंत्री जी की अपेक्षाओं के अनुरूप जल संरक्षण के लिए ग्राम प्रधानों के माध्यम से ग्रामवासियों को जल संचयन के लिए जागरूक करने के लिए आज पूरे प्रदेश के 59 हजार ग्राम पंचायतों में श्रमदान अभियान का शुभारम्भ किया गया है। उन्होंने कहा कि गांव के लोग प्यासी धरती को पानी देने के लिए गांव में स्थित तालाबों, पोखरों, कुओं आदि की खुदाई करके जल संरक्षण तथा जल संचयन जैसे पवित्र कार्य को पूरा करें।

राज्यमंत्री आज यहां विकासखण्ड बी0के0टी0 के सोनवा गांव स्थित डेहुवा तालाब में ग्रामवासियों के साथ खुद फावड़े से मिट्टी खोदकर जल संचयन श्रमदान अभियान की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दशकों से बरसात में कमी के कारण प्राकृतिक स्रोत सूखते जा रहे हैं। इससे पेयजल की गम्भीर समस्या उत्पन्न हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रदूषित जल से तमाम गम्भीर बीमारियां पैदा हो रही है और मनुष्य के स्वास्थ्य पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

डा0 महेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने देश के सभी सरपंचों/ग्राम प्रधानों को पत्र लिखकर जल संचयन के लिए श्रमदान किये जाने का आवह्न किया है। पूरे देश में आज 22 जून को जल संचयन तथा वर्षा जल संरक्षण के लिए तालाबों व कुओं एवं अन्य प्राकृतिक जल स्रोतों की खुदाई करके उनमें बरसात का पानी एकत्र करके धरती को पुनः हरा भरा बनाने के लिए अपील की जा रही है। उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना के तहत लखनऊ में सराहनीय कार्य किया गया है। उन्होंने इस अवसर पर सोनवा गांव में स्थित आदर्श जलाशय के किनारे वृक्षारोपण भी किया। उन्होंने ग्रामवासियों के उत्साह के लिए बधाई दी।

प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास श्री अनुराग श्रीवास्तव ने ग्रामवासियों से रेनवाटर, हार्वेस्टिंग तथा संचयन के लिए आग्रह किया और पाॅलीथीन व प्लास्टिक का उपयोग न किये जाने की अपील की। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री अविनाश त्रिवेदी, ग्राम प्रधान श्री चुन्नी दीक्षित आदि ने जल संरक्षण का संकल्प लिया और गांववासियों को जलसंचयन अभियान से जोड़ने का भरोसा दिलाया। ख्ुाली बैठक में ग्राम प्रधान से प्रधानमंत्री जी द्वारा लिखे गये पत्र को खुली बैठक में पढ़कर सुनाया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी लखनऊ श्री मनीष बंसल ने मनरेगा द्वारा जल संरक्षण के लिए कराये जा रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गांव में जलाशयों, वृक्षारोपण, सोकपिट का निर्माण, खेत तालाब, सिंचाई नाली, सिंचाई टैंक, नहरों/मैनरों की सिल्ट सफाई, रजबहों, गूलों की साफ-सफाई, चेकडेम जैसे कार्य मनरेगा के तहत कराये जायेंगे। इसके अलावा खुली बैठक में श्रमदान करने के लिए लोगों को जागरूक किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत लखनऊ में 284 तालाब पूरे किये गये और 16 तालाब निर्माणाधीन है। उन्होंने कहा कि लखनऊ में 9 लाख 69 हजार वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा गोमती नदी के किनारे 41 ग्राम पंचायतों में 01 लाख 11 हजार पौधों का रोपण किया गया है।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More