लखनऊ: भूजल सम्पदा के महत्व के प्रति जन-जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से पूरे प्रदेश में आगामी 16 से 22 जुलाई तक ‘‘भूजल सप्ताह‘‘ आयोजित किया जाएगा।
यह जानकारी प्रमुख सचिव लघु सिंचाई श्री चन्द्र प्रकाश ने दी है। उन्होंने बताया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सम्पूर्ण प्रदेश मंे राज्य, मण्डल, तहसील एवं विकासखण्ड स्तर पर यह सप्ताह मनाया जाएगा। इस वर्ष का मुख्य विचार बिन्दु ‘‘भूजल का विवेकपूर्ण उपयोग एवं जन सहभागिता समय की मांग‘‘ रखा गया है।
प्रमुख सचिव ने बताया कि इस अवसर पर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भूगर्भ जल विभाग द्वारा एक राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस सप्ताह के सफल आयोजन के लिए मण्डलायुक्तों/जिलाधिकारियों एवं मुख्य विकास अधिकारियों की विशेष भूमिका निर्धारित की गई है तथा सभी विभागों के सहयोग एवं सहभागिता के साथ-साथ विशेष रूप से स्थानीय स्कूल, कालेज, शैक्षिक संस्थानों आदि की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस आयोजन की व्यापक सफलता के लिए गैर सरकारी संगठनों, औद्योगिक प्रतिष्ठानों, अर्द्धसरकारी संगठनों का भी सहयोग लिया जाएगा।