फेम इंडिया के प्रोपराइटर मुकेश मिश्रा ने कोविड-19 जैसी महामारी के दौरान लाॅक डाउन प्रथम में लोगों को वीडियो के माध्यम से जागरूक करने का कार्य किया। जिसके अंर्तगत समाज में रह रहे जिम्मेदार लोगों ने अपने दो मिनट के वीडियों में लोगों को लाॅक डाउन के दौरान घर पर कैसे कैसे कार्य करके अपना समय बिताएं यह बताया गया। इन वीडियो में समाज से डाक्टर, पुलिस अफसर, समाजसेवी, टीवी कलाकारों, माॅडल्स, योग प्रशिक्षक वगैरह ने अपने वीडियो के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का कार्य किया। इसमें प्रमुख तौर से टीवी कलाकार अराधना सिंह, माही सिंह, डिम्पल दत्ता, करण कुमार, इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह, माॅडल रूचि खान, विशाहरूख खान, स्मृति सिंह, आंकाक्षा सिंह, समाजसेवी ओम सिंह, रूचि रस्तोगी, बीजेपी नेता कृष्ण प्रताप सिंह, डाॅक्टर मृणालिनी सिंह वगैरह ने अपने वीडियो फेम इंडिया को भेजकर लोगों को जागरूक किया। इन वीडियो के माध्यम से तकरीबन एक लाख से ज्यादा लोगों को जागरूक किया गया।
लाॅकडाउन डाउन दो के तहत फेम इंडिया ने पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जिसमें तकरीबन एक हजार से ज्यादा पोस्टरों के माध्यम से लोगों को सोशल मीडिया पर जागरूकता अभियान से जोड़ा गया। इस हिसाब से एक हजार लोगों के तकरीबन पांच हजार फ्रंेड लिस्ट होती है तो यह आंकडा 5000000 पचास लाख लोगों तक जगरूकता अभियान पहुंचा। फेम इंडिया के प्रोपराइटर मुकेश मिश्रा ने अपने पोस्टर के माध्यम से लोगों को यह बताने की कोशिश की कि आप घरों में रहकर ही कोरोना वायरस से अपना बचाव कर सकते हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बताई गई सात बातों को ध्यान रखना है और हमारे कोरोना वारियर्स डाक्टर, नर्से और पुलिस की मेहनत का पूरा सम्मान करना है।