लखनऊ: प्रदेश में डेंगू की रोकथाम के लिए जन-सामान्य को जागरूक करने हेतु आज यहां जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया जायेगा। यह जागरूकता रैली प्रातः 8ः00 बजे शहीद स्मारक से प्रारम्भ होकर जी0पी0ओ0 पार्क तक जायेगी। रैली में स्कूली बच्चे एवं चिकित्सीय कर्मचारी तथा अधिकारी भारी संख्या में भाग लेंगे। प्रदेश के मातृ, शिशु एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रविदास मेहरोत्रा जागरूकता रैली का शुभारम्भ तथा जी0पी0ओ0 पार्क पर प्रातः 09ः00 बजे रैली का समापन करेंगे।
यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी, लखनऊ डा0 एस0एन0एस0 यादव ने आज यहां दी है।