अयोध्या भूमि विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा शनिवार सुबह फैसला सुनाए जाने के बाद राजस्थान के बीकानेर में धार्मिक सौहार्द व कौमी एकता ने मिशाल पेश की गई है। अयोध्या फैसले को लेकर बीकानेर के हिन्दू-मुस्लिम धर्म सम्प्रदाय के लोगों ने एक दूसरे को गुलाब का फूल देकर गले लगाया और सुप्रीम कोर्ट के अयोध्या फैसले का स्वागत किया।
बीकानेर के लोगों ने कहा कि हम सब एक हैं और भाईचारा हमेशा कायम रहेगा। बीकानेर के ह्रदय स्थल कोटगेट पर भाईचारे की मिसाल वाली यह पहल की गई। इस दौरान कोटगेट थानाधिकारी धर्म पूनिया, मुस्लिम यूनिटी के एडवोकेट जावेद कल्लर सहित बड़ी संख्या में लोग मोजूद रहे।
इस मौके पर थाना प्रभारी धर्म पूनिया ने भी इस पहल का स्वागत किया। लोगों ने यह भी कहा कि हमारी संस्कृति भाईचारे की है। वहीं, मुसिल्म यूनिटी ऑफ़ बीकानेर की ओर से अमन और भाईचारे का पैगाम दिया गया। फैसला जो भी हो हम सबको स्वीकार करना चाहिए। source: oneindia.com