नई दिल्ली: आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री श्रीपद येस्सो नाइक ने कहा है कि सरकार आयुष के तहत औषधि संबंधी विभिन्न प्रणालियों को प्रोत्साहित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है, जिनमें आयुर्वेद, यूनानी, होमियोपैथी, सिद्ध आदि शामिल हैं। वे आज गोरखपुर, उत्तरप्रदेश में योग एवं आध्यात्मिकता सम्मेलन में बोल रहे थे। श्री श्रीपद नाइक ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर एक अलग आयुष मंत्रालय का गठन किया गया है ताकि औषधि की इन प्रणालियों को विकसित एवं प्रोत्साहित किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रयासों से योग को अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिली और 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया गया।
योग के महत्व को रेखांकित करते हुए श्री श्रीपद नाइक ने कहा कि योग से स्वास्थ्य तो बेहतर होता ही है, इसके साथ मानसिक रूप से व्यक्तियों का जुड़ाव भी होता है। इस अवसर पर कई योग विशेषज्ञों ने योगासनों का प्रदर्शन किया।