नई दिल्ली: राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी 25 जुलाई, 2015 को अपने कार्यकाल का तीसरा वर्ष पूरा करने के अवसर पर प्रेसीडेंट्स एस्टेट में एक नये आयुष स्वास्थ्य केन्द्र का उद्धाटन करेंगे। भारत सरकार ने चिकित्सा की भारतीय पद्धतियों और होमियोपैथी को लोकप्रिय बनाने के लिए एक राष्ट्रीय नीति तैयार की है, ताकि भारत में शताब्दियों पुराने चिकित्सा विज्ञानों को समर्थन मिले। भारत सरकार के इन प्रयासों को मद्देनजर रखते हुए राष्ट्रपति भवन ने प्रेसीडेंट्स एस्टेट के परिसर में एक आयुष स्वास्थ्य केन्द्र स्थापित करने का निर्णय किया है। यह स्वास्थ्य केन्द्र राष्ट्रपति, राष्ट्रपति सचिवालय के अधिकारियों और प्रेसीडेंट्स एस्टेट में रहने वाले लोगों को चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करेगा।
प्रेसीडेंट्स एस्टेट की एक पुरानी इमारत की मरम्मत करके उसे आयुष स्वास्थ्य केन्द्र में परिवर्तित किया गया है। मरम्मत का काम 30 मार्च, 2015 को शुरू हुआ था और 24 जुलाई, 2015 को समाप्त हुआ। आयुष स्वास्थ्य केन्द्र में आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध एवं होमियोपैथी चिकित्सा सुविधाएं आयुष मंत्रालय की सहायता से एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई जाएंगी।