15 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने 4 केंद्रीय मंत्रियों के साथ ‘वाई-ब्रेक’ योग प्रोटोकॉल ऐप लॉन्च किया

देश-विदेशसेहत

एक शानदार समारोह, जिसमें पीएम मोदी का संपूर्ण सरकार दृष्टिकोण प्रदर्शित हुआ और उनकी कैबिनेट के छह सहयोगियों ने भागीदारी की, केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बुधवार को विज्ञान भवन में ‘वाई-ब्रेक’ मोबाइल ऐप्लिकेशन लॉन्च किया।

एक केंद्रीय मंत्री ने इस मोबाइल एप्लिकेशन को विकसित करने के लिए आयुष मंत्रालय के प्रयासों की सराहना की और कहा कि यह ‘जंगल में आग की तरह फैल जाएगा।’

5-मिनट का योग प्रोटोकॉल, विशेष रूप से काम करने वाले पेशेवरों को उनकी उत्पादकता बढ़ाने के लिए अपने कार्यस्थल पर ही तनाव घटाने, तरोताजा होने और फिर से काम पर ध्यान केंद्रित करने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें आसन, प्राणायाम और ध्यान शामिल हैं।

योग के लाभ बताते हुए, श्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा, ‘हम जानते हैं कि कॉर्पोरेट पेशेवर अक्सर अपने व्यवसाय के कारण तनाव और शारीरिक समस्याओं का अनुभव करते हैं। वास्तव में, दूसरे पेशेवरों को भी ऐसी समस्याएं होती हैं। कामकाजी आबादी को ध्यान में रखते हुए यह वाई-ब्रेक विकसित किया गया है, जो कार्यस्थल पर कर्मचारियों को कुछ आराम देगा। इस वाई-ब्रेक का, अगर पूरी तन्मयता से अभ्यास किया जाए तो लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने में एक प्रमुख भूमिका निभा सकता है।’

इस कार्यक्रम में श्री किरेन रिजिजू, केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री; डॉ. जितेंद्र सिंह, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और पृथ्वी विज्ञान, मीनाक्षी लेखी, विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री और डॉ. मुंजपारा महेंद्रभाई कालूभाई, आयुष और महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री शामिल हुए।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002QRMM.jpg

दुनियाभर में योग की मान्यता पर बात करते हुए, श्री सोनोवाल ने कहा, ‘योग अब दुनियाभर में लोकप्रिय है। यह दुनिया के लगभग हर हिस्से में पहुंच चुका है। लोग किसी न किसी रूप में योग का अभ्यास करते हैं, यह आध्यात्मिक या स्वास्थ्य उद्देश्यों के लिए फायदेमंद है। योग के प्राचीन भारतीय अभ्यास के पीछे के दर्शन ने भारतीय समाज के कार्य करने के विभिन्न पहलुओं को प्रभावित किया है, चाहे वह स्वास्थ्य और चिकित्सा के संबंध में हो या शिक्षा व कला जैसे क्षेत्रों में।’

इस अवसर पर बोलते हुए डॉ. मुंजपारा महेंद्रभाई ने कहा, ‘आप सभी ने खुद देखा है कि योग ब्रेक ऐप कितना प्रभावशाली है और इसे विकसित में करने में कितना शोध और अनुभव का इस्तेमाल किया गया है। इसका परीक्षण जबरदस्त रहा है। हमारे शरीर के विभिन्न कोषों पर इसके प्रभाव के बारे में भी बात की गई है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘इस वाई-ब्रेक एप्लिकेशन की लॉन्चिंग से विभिन्न योग अभ्यासों के बारे में जागरूकता आएगी और बड़ी संख्या में लोगों को कभी भी आसानी से योग का अभ्यास करने में मदद मिलेगी।’

श्रीमती मीनाक्षी लेखी ने कहा, ‘वाई-ब्रेक ऐप इंसानों की कार्यक्षमता को बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान कर सकता है।’ उन्होंने कहा कि ‘वाई-ब्रेक ऐप’ हमारे जीवन में तनाव को कम करने में अहम योगदान करने वाला साबित होगा।

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा, ‘हम योग को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल तकनीक का उपयोग कर रहे हैं, यह वास्तव में काबिले तारीफ है। मैं केंद्रीय कानून मंत्री से कार्यस्थल पर 5 मिनट के लिए योग पर कानून बनाने का आग्रह करता हूं ताकि लोग इसका लाभ उठा सकें।’

कानून और न्याय मंत्री श्री किरेन रिजिजू ने कहा, ‘आयुष मंत्रालय बहुत ही आसान तरीके से योग का प्रचार कर रहा है, जो काफी सराहनीय है और मुझे यकीन है कि वाई-ब्रेक ऐप जंगल की आग की तरह फैल जाएगा।’

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003LIGJ.jpg

यह लॉन्च ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ का एक हिस्सा था, जो भारत सरकार द्वारा स्वतंत्रता के 75वें वर्ष का जश्न मनाने के लिए आयोजित कार्यक्रमों की एक श्रृंखला है। आयुष मंत्रालय को आयुष की कई गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 30 अगस्त से 5 सितंबर 2021 तक एक सप्ताह आवंटित किया गया है, जिसमें वाई-ब्रेक का शुभारंभ, आयुष प्रणालियों पर स्कूलों के लिए शिविर आयोजित करना, रोगनिरोधी दवा के रूप में अश्वगंधा का शुभारंभ और किसानों व जनता को औषधीय पौधों का वितरण शामिल है।

कार्यक्रम स्थल पर मौजूद मंत्रियों सहित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने एक साथ प्रभावशाली तरीके से योगासन किया। उन्होंने मोबाइल एप्लिकेशन में दिए गए पांच मिनट के योग प्रोटोकॉल का पालन कर अभ्यास किया। विभिन्न सरकारी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों, स्वायत्त संगठनों, एसोचैम-सीआईआई और फिक्की जैसे उद्योग निकायों के सदस्य और योग व प्राकृतिक चिकित्सा संस्थानों, विश्वविद्यालयों और विदेश में योग केंद्रों के अधिकारी, योग चिकित्सक, विद्वान, नीति निर्माता, नौकरशाह, योग करने वाले उत्साही लोग और संबंद्ध विज्ञान के विशेषज्ञ भी ऑनलाइन जुड़े।

कार्यक्रम की शुरुआत औपचारिक रूप से दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई, जिसके बाद डॉ. लीना छत्रे, ओएसडी (आयुष ग्रिड) आयुष मंत्रालय ने वाई-ब्रेक एप्लिकेशन पर तकनीकी प्रस्तुति दी और मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान के निदेशक डॉ. ईश्वर वी. बसवरड्डी ने लाइव योग अभ्यास का प्रदर्शन किया।

वाई-ब्रेक एप्लिकेशन में योग प्रोटोकॉल के तहत कुछ सरल अभ्यास शामिल हैं:

ताड़ासन-उर्ध्व-हस्तोत्तानासन- ताड़ासन

स्कंध चक्र- उत्तानमंडूकासन- कटिचक्रासन

अर्धचक्रासन, प्रसार पदोत्तानासन- गहरी सांसें

नाड़ी शोधन प्राणायाम

भ्रामरी प्राणायाम – ध्यान

इस मॉड्यूल को जनवरी 2020 में छह प्रमुख मेट्रो शहरों में विभिन्न हितधारकों के साथ समन्वय में पायलट परियोजना के तौर पर लॉन्च किया गया था। देश के छह प्रमुख योग संस्थानों के साथ मिलकर मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान द्वारा कुल 15 दिनों का परीक्षण किया गया, जिसमें विभिन्न निजी और सरकारी निकायों के कुल 717 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और ट्रायल काफी सफल रहा। प्रोटोकॉल पर फीडबैक काफी उत्साहजनक रहा है।

वाई-ब्रेक लॉन्च कार्यक्रम में वैद्य राजेश कोटेचा, सचिव आयुष, श्री प्रमोद कुमार पाठक, विशेष सचिव, एमओए, श्री डी. सेंथिल पांडियन, संयुक्त सचिव, एमओए; डॉ. ईश्वर वी. बसवरड्डी, निदेशक एमडीएनआईवाई, एमओए; श्री विक्रम सिंह निदेशक आयुष के अलावा आयुष और विभिन्न मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारियों और अनुसंधान परिषदों व राष्ट्रीय संस्थानों के अधिकारी, कई प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्ति और विशेषज्ञ शामिल हुए।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More