नई दिल्लीः आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री श्रीपद येशो नाइक ने आयुष मंत्रालय द्वारा विभिन्न मीडिया प्लेटफार्मों जैसे माइगोव, फेस बुक, ट्वीटर और ब्लॉग पर अंतर्राष्ट्रीय योगदिवस 2016 के अवसर पर आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए।
श्री नाइक ने ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के सभी प्रतिभागियों और पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी और उनके उत्साह तथा सरकार की पहल को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आयुष को व्यापक जन समुदायों के स्वास्थ्य प्रबंधन में वृहद भूमिका अदा करनी है। उन्होंने कहा कि आयुष मंत्रालय का लक्ष्य आयुष चिकित्सा पद्धतियों की सक्षमता और फायदों, विशेषकर जीवनशैली विषयक समस्याओं और बीमारियों की रोकथाम और नियंत्रण में आयुष के योगदान के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करना है। उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया साधनों के जरिए आयुष के फायदों को समाज के विभिन्न स्तरों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी।
आयुष मंत्रालय ने 17 जून, 2016 से 25 जून, 2016 के दौरान ऑनलाइन योग प्रश्नावली प्रतियोगिताओं, ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिताओं और ऑनलाइन कैप्शन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया था।