लखनऊ: उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य प्रमुख सचिव प्रशान्त त्रिवेदी ने समस्त मुख्य चिकित्सा अधिकारियों एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देश दिये कि आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से सम्बंधित कार्यों को प्राथमिकता से सम्पादित कर पूरी पारदर्शिता से अधिक से अधिक लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाय। उन्होंने कहा कि इस योजना से पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित कराने हेतु निरन्तर प्रयास किये जाय। सूचीबद्धता हेतु अस्पतालों के लम्बित आवेदनों का निस्तारण तत्काल सुनिश्चित किये जाय। डिस्ट्रिक्ट इम्प्लीमेन्टेंशन यूनिट का गठन प्रत्येक जिलों में अवश्य कर लिया जाय।
श्री प्रशान्त त्रिवेदी आज योजना भवन में वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य चिकित्सा अधिकारियों एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय, सीएचसी एवं पीएचसी में आयुष्मान भारत योजना से सम्बन्धित जानकारियों सहित पोस्टर आदि भी स्थापित किये जाय ताकि लोगों को आसानी से इस योजना के विषय में पर्याप्त जानकारी मिल सके। इस योजना के बारे में आमजनता को जागरूक करने हेतु प्रचार-प्रसार भी किये जाय।
मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन श्री पंकज कुमार ने वीडियों कान्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्य चिकित्सा अधिकारियों एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देश दिए कि आशा एवं एएनएम के देयों का शत प्रतिशत भुगतान सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि संचालित राष्ट्रीय कार्यक्रमों व योजनाओं के लिए प्राविधानित धनराशि का पूर्ण उपयोग भी सुनिश्चित किया जाय ताकि अधिक से अधिक लोगों को इनका लाभ मिल सके।