मुंबई: आयुष्मान खुराना बॉलीवुड के एक ऐसे स्टार है जिन्होंने जो ना केवल एक्टिंग में बल्कि सिंगिंग मे भी माद्दा रखते हैं और अपनी लोग इनके अभिनय केसाथ इनकी आवाज़ के भी मुरीद हैं।आयुष्मान के बारे में ये बात बहुत कम लोगो को पता होगा की वह फिल्मों के अलावा स्टेजशोज भी करते हैं और बता दे कि इस बात का सबूत मिला हैं अमेरिका के सन फ्रैक्सिकोशहर में।
आयुष्मान के अलावा कॉन्सर्ट में बॉलीवुड के जाने माने सिंगर अरिजीत सिंह भी इनका साथ देते हुए नज़र आये थे। इन दोनों ने ऑडियंस के सामने लाइव परफॉरमेंस दी थी। आयुष्मान ने अपने गाने पानी दा रंग गाकर माहौल में रंगीनीयत भर दी थी।
खास बात ये रही की इन दोनों के अलावा कॉन्सर्ट में बॉलीवुड के एक से एक दिग्गज सिंगर मौजूद थे और इन्होने परफॉर्म किया था। सोनू निगम, अमान मलिक ,अरमान मलिक ,उषा उत्थुप ,बेनी दयाल,कनिका कपूर और मीका सिंह ने भी परफॉर्म किया था। बता दे कॉन्सर्ट में करीब 20 हज़ार लोग मौजूद थे।