16.4 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

आयुष्मान खुराना की अंधाधुन ने पूरे किए 100 दिन, साल 2018 की बेस्ट फिल्म

मनोरंजन

आयुष्मान खुराना की अंधाधुन को बॉक्स ऑफिस पर टिक हुए 100 दिन हो गए और इस बात का जश्न आयुष्मान खुराना ने फिल्म से कुछ बिहांइड द सीन वीडियो शेयर करके मनाया। आयुष्मान खुराना और श्रीराम राघवन की अंधाधुन, इस साल की बेस्ट फिल्म कही जा रही है। फिल्म हर अवार्ड फंक्शन में कई अवार्ड अपने नाम करने वाली है।

आयुष्मान खुराना के करियर के लिहाज़ से साल 2018 बहुत ही शानदार रहा है। दो फिल्मों के साथ उन्होंने कुल 200 करोड़ बॉक्स ऑफिस को दिए। दिलचस्प ये कि ये 200 करोड़ आयुष्मान ने 15 दिन के अंदर ही दिए। दरअसल, 2018 में उनकी दो फिल्में अंधाधुन और बधाई हो केवल 15 दिन के अंतर पर रिलीज़ हुई थी।

अंधाधुन जहां बॉक्स ऑफिस को 72 करोड़ की कमाई देकर हिट फिल्म साबित हुई वहीं दूसरी तरफ बधाई हो ने बॉक्स ऑफिस को 132 करोड़ दिए। अंधाधुन एक कॉमेडी – सस्पेंस फिल्म है जहां आयुष्मान खुराना एक अंधे पियानो प्लेयर का किरदार निभा रहे हैं जो अंधा नहीं होता है।

लेकिन दिलचस्प ये है कि हालात के चलते वो सच में अंधा हो जाता है। जब वो अंधा नहीं था तो सबको लगा कि अंधा है लेकिन जब वो अंधा है तो वो किसी को ये लगने नहीं देना चाहता कि वो अंधा है। उफ्फ कन्फ्यूज़ हो गए ना। फिल्म में भी इतने ही भारी भरकम ट्विस्ट थे। अगर आपने अभी तक ये फिल्म नहीं देखी है तो इसे देखिए ज़रूर।

आयुष्मान खुराना के लिए ये साल बहुत ही धमाकेदार रहा है। जहां उनकी फिल्म अंधाधुन सुपरहिट हुई वहीं उनकी दूसरी सुपरहिट फिल्म बधाई हो ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री भी ली।

आयुष्मान खुराना की दोनों फिल्मों ने मिलकर इस साल 200 करोड़ की कमाई की है। बधाई हो ने बॉक्स ऑफिस पर 136 करोड़ की कमाई की थी वहीं अंधाधुन ने बॉक्स ऑफिस पर 72 करोड़ की कमाई की।

आयुष्मान खुराना की बधाई हो दशहरे पर रिलीज़ हुई थी लेकिन फिल्म ने दीवाली पर रिलीज़ हुई आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदुस्तान को कड़ी टक्कर दी थी। बधाई हो ने दीवाली तक ताबड़तोड़ कमाई की जबकि ठग्स का मामला 5 दिन में खत्म हो गया।

 

आयुष्मान खुराना की दोनों ही फिल्में इस साल सबसे ज़्यादा मुनाफा देने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हुईं। कारण ये था कि बधाई हो और अंधाधुन दोनों ही छोटे बजट की फिल्में थीं। जहां बधाई हो अमित रविंदरनाथ शर्मा ने डायरेक्ट की वहीं अंधाधुन श्रीराम राघवन की फिल्म थी।

ये साल आयुष्मान की निजी ज़िंदगी के लिए कठिन रहा। उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप को कैंसर डिटेक्ट हुआ। हालांकि ताहिरा लड़ीं और जीतकर वापस आईं लेकिन थोड़े ही दिन बाद, उनका कैंसर वापस रीलैप्स हो गया। फिलहाल दोनों ही परिस्थिति का सामना डटकर कर रहे हैं।

आयुष्मान खुराना आम आदमी के हीरो हैं और यही उनके स्टारडम को चमकाता है। इस साल से सबसे सफल स्टार्स में से एक आयुष्मान खुराना ही हैं। और साल की सारी ट्रॉफियां उनकी फिल्में बटोरने वाली हैं।

हालांकि आयुष्मान खुराना हमेशा से ही सफल रहे हैं। उनकी फिल्म दम लगा के हईशा बॉलीवुड की सबसे सफल फिल्मों में शामिल है। उनका आम सा अभिनय उन्हें साधारण लोगों की लिस्ट में असाधारण बना देता है।

अंधाधुन के लिए आयुष्मान खुराना की जमकर तारीफ की गई। हालांकि उन्होंने हाल ही में बताया कि इस फिल्म के लिए उन्होंने बहुत ज़्यादा होमवर्क किया। केवल तीन महीने तक तो उन्होंने पियानो बजाना सीखा था।

आयुष्मान खुराना ने नुसरत भरूच के साथ ड्रीम गर्ल नाम की एक फिल्म साइन की है। वहीं वो बाला नाम की एक फिल्म में भी नज़र आने वाले हैं। ड्रीम गर्ल एकता कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं और राज शांडिल्य फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं।

माना जा रहा है कि आयुष्मान खुराना को धमाकेदार रीमेक छोटी सी बात के लिए अप्रोच किया जा रहा है। वैसे भी उन्हें आज के ज़माने का अमोल पालेकर कहा जाता है।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More