मुंबई: आयुष्मान खुराना की वाकई दिवाली हो गयी। उनकी फ़िल्म बधाई हो ने बॉक्स ऑफ़िस पर 100 करोड़ का पड़ाव तो पार कर ही लिया है, तीसरे वीकेंड में भी फ़िल्म मज़बूती से जमी रही। हालांकि इस हफ़्ते बधाई हो को आमिर ख़ान की ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान से टक्कर लेनी होगी, जो दिवाली के एक दिन बाद 8 नवंबर को आ रही है।
2 नवंबर को बधाई हो तीसरे हफ़्ते में दाखिल हो चुकी है। तीसरे शुक्रवार को फ़िल्म ने 2.35 करोड़ का कलेक्शन किया, जबकि शनिवार को 3.55 करोड़ और रविवार को 3.85 करोड़ बधाई को मिले। इसके साथ 18 दिनों का कलेक्शन 104 करोड़ हो गया है। बधाई हो इस साल की उन फ़िल्मों में शामिल है, जिन्होंने दर्शकों का मनोरंजन किया तो ट्रेड को चौंकाया। इस क्लब में पहुंचने वाली बधाई हो इस साल की 10वीं फ़िल्म है। आयुष्मान खुराना की यह पहली 100 करोड़ की फ़िल्म है।
‘बधाई हो’ एक ऐसे कपल की कहानी है, जो रिटायरमेंट की उम्र में पैरंट्स बनने वाला है। यह शॉकिंग न्यूज होती है और उन सब को यह समझ नहीं आता कि वे नाते-रिश्तेदारों से लेकर पास-पड़ोस वालों का इस खबर को लेकर कैसे सामना करें। हालांकि, फिल्म में बेहद खूबसूरती से जॉइंट फैमिली सिस्टम और मिडिल क्लास वैल्यूज को पेश करने की भी कोशिश की गई है।