लखनऊ: प्रदेश के संसदीय कार्य, नगर विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री, मोहम्मद आज़म खां ने प्रकाश पर्व दीपावली की पूर्व संध्या पर प्रदेशवासियों को दिली मुबारक दी है और उनके सुख-समृद्धि की कामना की है।
अपने बधाई सन्देश में श्री आज़म खां ने दीपावली को प्रकाश, प्यार, भरोसे और पारस्परिक सहयोग का पर्व बताते हुए कहा है कि यह पर्व अँधेरे पर प्रकाश की विजय का पर्व है। उन्होंने कहा की यह त्यौहार सभी का है क्योंकि रौशनी सभी के लिए होती है और उस पर सभी का हक़ बनता है। उन्होंने प्रदेशवासियों से इस पर्व को मिलजुल कर हर्षोल्लास से मनाने की अपील की है, ताकि सभी का भविष्य रौशन हो सके और हम सब धर्म, जाति और क्षेत्र से ऊपर उठ कर गर्व से कह सकें, “सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा”।
