लखनऊ: नगर विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद आजम खां ने प्रदेशवासियों को होली के पावन पर्व पर दिली मुबारकबाद देते हुए उनके सुख-समृद्धि की कामना की है।
होली की पूर्व संध्या पर जारी अपने बधाई सन्देश में श्री आजम खां ने कहा कि रंगों और खुशियों का पावन पर्व होली बुराई पर अच्छाई की जीत का पैगाम देता है। कठोर शीतकाल के बाद खुशियों और रंगों से भरी बसंत ऋतु के स्वागत का जश्न है यह पर्व। उन्होंने कहा कि पारस्परिक प्रेम और सौहार्द का सन्देश देने वाले इस पर्व में सामाजिक समरसता की भावना निहित है। श्री खां ने प्रदेशवासियों से पुरजोर अपील की है कि वे इस पर्व में निहित भावना के अनुरूप इसे आपसी प्रेम के साथ शान्तिपूर्वक ढंग से मनाएं और पारस्परिक खुशियों का आदान-प्रदान करें।